– हत्या, डकैती एवं लूट के कई कांडों में था वांछित
– दो दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज
– हथियार, बाइक, नकदी सहित अन्य सामान बरामद
– सौरबाजार थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
सहरसा : उत्तर बिहार पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका कुख्यात कौशल यादव सहित तीन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गये. गिरफ्तार कौशल पर हत्या, डकैती एवं लूट के कई मामले दर्ज हैं. बिहार के सहरसा में पुलिस कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में सौरबाजार थाना क्षेत्र के मदरसा टोला वार्ड नंबर आठ में नाकेबंदी कर सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मोहनियां निवासी कौशल यादव व सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा निवासी भवेष कुमार को गिरफ्तार किया गया.
वहीं छापेमारी के दौरान अंधेरा का फायदा उठा कर पतरघट ओपी क्षेत्र का पिपरा निवासी फुलेंद्र यादव भागने में सफल रहा. इसके अलावे बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट मामले में राहुल उर्फ अमन को भी गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि छापेमारी में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सौरबाजार थानाध्यक्ष मनीष रजक, बैजनाथपुर शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह, टेक्निकल सेल के पुअनि मंगलेश मधुकर सहित अन्य शामिल थे. प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, गोपनीय रीडर संजय सिंह, सौरबाजार थानाध्यक्ष मनीष रजक, बैजनाथपुर शिविर प्रभारी शंभु नाथ सिंह शामिल थे.
कोसी से लेकर छपरा तक देता था अंजाम
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कौशल कई बार जेल जा चुका है. कोसी के अलावे आसपास के जिलों से लेकर छपरा तक घटना को अंजाम दे चुका है. वर्तमान में सहरसा में 17, मधेपुरा में दो, सुपौल में एक, छपरा में एक मामला दर्ज होने की जानकारी मिली है. पूछताछ में लगभग एक दर्जन मामलों में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि हत्या, लूट, डकैती की घटना को अंजाम देने में यह माहिर है.
दो पिस्टल बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से मैगजीन सहित दो नाइन एमएम का पिस्टल, एक मास्केट, दो जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, एक टैब, नकद 43 हजार नब्बे रुपये, एक बाइक, एक विंडोलिया बरामद किया गया है.
कौशल यादव पर दर्ज महत्वपूर्ण मामले
– सहरसा (सोनवर्षा कचहरी) थाना कांड संख्या 521/07 दिनांक 6.11.2007 धारा 395
– सहरसा सदर थाना कांड संख्या 68/08 दिनांक 29.02.2008 धारा 392, 411
– बनगांव थाना कांड संख्या 32/08 दिनांक 06.04.2008 धारा 413, 34
– बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 83/09 दिनांक 24.04.2009 धारा 341, 342, 323, 504, 506, 384, 386, 34
– बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 293/09 दिनांक 17.10.2009 धारा 341, 324, 447, 323, 307, 34
– बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 308/09 दिनांक 09.11.2009
– बख्तियारपुर (बलवा हाट ओपी) थाना कांड संख्या 326/09 दिनांक 24.11.2009 धारा 414
– बख्तियारपुर (बलवा हाट ओपी) थाना कांड संख्या 349/09 दिनांक 18.12.2009 धारा 384, 307, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट
– बख्तियारपुर (बलवा हाट ओपी) थाना कांड संख्या 299/10 दिनांक 299/10 दिनांक 07.12.2010 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 448, 324, 307, 384, 379, 504, 506 एवं 27 आर्म्स एक्ट
– मधेपुरा थाना कांड संख्या 66/ 2011 दिनांक 17.02.2011 धारा 364 (ए)
– मशरख (छपरा) थाना कांड संख्या 50/11 दिनांक 02.05.2011 धारा 120 (बी), 216 (ए), 25 (1 बी) ए, 26,35 आर्म्स एक्ट
– सहरसा सदर थाना कांड संख्या 504/11 दिनांक 21.10.2011 धारा 224/34
– मधेपुरा (भर्राही ओपी) थाना कांड संख्या 492/11 दिनांक 25.11.2011 धारा 25 (1 बी) ए,26,35 आर्म्स एक्ट
– जदिया ( सुपौल) थाना कांड संख्या 78/11 दिनांक 14.11.2011 धारा 392
– बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 82/2013 दिनांक 08.04.2013
धारा 392
– बनगांव थाना कांड संख्या 25/2013 दिनांक 25/2013 धारा 392 एवं परिवर्तित धारा 392, 411, 120 बी
– बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 87/2013 दिनांक 13.04.2013 धारा 399,402, 120 बी, 25 (1-बी) ए, 26, 35
आर्म्स एक्ट
– बख्तियारपुर (बलवा हाट ओपी) थाना कांड संख्या 215\16, दिनांक 10.06.16 धारा 324, 307,34 भादवि
– सलखुआ थाना कांड संख्या 150\16, दिनांक 15.07.16 धारा 392 भादवि, परिवर्तित धारा 395 भादवि
-सलखुआ थाना कांड संख्या 339\16, दिनांक 22.12.16 धारा 25 (1-बी)26, 35 आर्म्स एक्ट
– सलखुआ थाना कांड संख्या 67\17, दिनांक 15.04.17 धारा 307, 333, 353, 393, 120 (बी)34 भादवि, एवं 25 (1-बी)26, 27, 35 आर्म्स एक्ट