लेकिन रजिस्ट्री के बाद भी नहीं छोड़ा कब्जा
Advertisement
तीन साल पूर्व तीन लाख में लालमोहन यादव से खरीदी थी जमीन
लेकिन रजिस्ट्री के बाद भी नहीं छोड़ा कब्जा पंचायत ने रकम लौटाने का सुनाया था फरमान, प्रतिकार में मार दी गोली सहरसा : जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के सितुवाहा शर्मा टोला में जमीन विवाद को लेकर सोये अवस्था में कैलू शर्मा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के संबंध में […]
पंचायत ने रकम लौटाने का सुनाया था फरमान, प्रतिकार में मार दी गोली
सहरसा : जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के सितुवाहा शर्मा टोला में जमीन विवाद को लेकर सोये अवस्था में कैलू शर्मा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के संबंध में जख्मी कैलू शर्मा की पत्नी गीता देवी ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व सितुवाहा निवासी लालमोहन यादव से तीन कट्ठा जमीन तीन लाख रुपये देकर खरीदी थी. जमीन रजिस्ट्री होने के बाद भी लालमोहन यादव उस जमीन को अपने ही कब्जा में लेकर फसल उपजा रहे थे. इस बात को लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी. पंचायत में निर्णय सुनाया गया था कि मंगलवार को तीन लाख रुपये लालमोहन यादव कैलू शर्मा को लौटा देगा. लेकिन सोमवार की रात लालमोहन यादव के पुत्र कामदेव यादव व दयानंद यादव ने मिल कर अपने आंगन में सोये कैलू शर्मा को गोली मार दिया. गोली जख्मी के पंजरे में लगी है.
गंभीर रूप से जख्मी को परिजनों की मदद से इलाज के लिए सलखुआ पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां भी उनकी नाजुक हालत देख उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया. लेकिन परिजनों ने शहर के गांधी पथ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. जहां जख्मी कैलू मौत से जूझ रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया है. शेष आरोपित फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement