महिषी : क्षेत्र की पस्तपार पंचायत के लक्ष्मीपुर धौरे गांव में आपसी विवाद में तेलहर निवासी राजेश सादा द्वारा पिस्टल से गोली चलाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने घेराबंदी कर आरोपित को पिस्टल सहित कब्जे में ले पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने से पूर्व उसकी जम कर पिटाई की. मारपीट में राजेश के सिर पर गंभीर चोट लगी है. सूचना पर थानाध्यक्ष हरेश्वर सिंह के नेतृत्व में अधिकारी व पुलिस बल के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंच जख्मी राजेश को हिरासत में ले पीएचसी में प्राथमिक इलाज कराया.
Advertisement
विवाद में तेलहर निवासी राजेश सादा द्वारा पिस्टल से गोली चलाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने घेराबंदी
महिषी : क्षेत्र की पस्तपार पंचायत के लक्ष्मीपुर धौरे गांव में आपसी विवाद में तेलहर निवासी राजेश सादा द्वारा पिस्टल से गोली चलाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने घेराबंदी कर आरोपित को पिस्टल सहित कब्जे में ले पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने से पूर्व उसकी जम कर पिटाई की. मारपीट में राजेश […]
घौरे निवासी उमेश मुखिया के पुत्र महावीर मुखिया ने बताया की पूर्व में वह राजेश सादा का ट्रैक्टर चलाता था. कुछ माह पूर्व व स्वयं अपनी गाड़ी खरीदी व नौकरी छोड़ दी. राजेश अापराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. उसे गाड़ी न चलाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी थी. दोपहर 1:30 बजे वह अपने गांव से ट्रैक्टर लेकर तेलहर मध्य विद्यालय के समीप मुकेश चौधरी के बालू डिपो से बालू लेने घर से निकला था. ऐन वक्त पर राजेश अपने ही गांव के बौआ सादा व सोनू झा के साथ बाइक से आ धमका व जान मारने की नीयत से अंधाधुंध गोली चलाने लगा. ट्रेक्टर के टायर में तीन गोली लगी व ग्रामीणों के पहुंचने पर उसका जान बच पायी.
ग्रामीणों ने घेराबंदी कर आरोपित को कब्जा में ले लिया. घटना में प्रयुक्त बाइक व पिस्टल के साथ पुलिस को सौंपा. इसके विपरीत राजेश ने प्रतिपक्ष पर जबरन जमीन जोतने का आरोप लगाते मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही है. सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने महिषी थाना में कहा कि दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में स्थल निरीक्षण व सत्यापन के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement