10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : सहरसा में धारदार हथियार से युवक का गला रेता, तड़पता रहा पीड़ित, तमाशबीन बने रहे पड़ोसी

सहरसा : बिहारके सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा स्थित पटना एयरपोर्ट पर कार्यरत सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार सिंह के लॉज के कमरा नंबर चार में दिनदहाड़े शनिवार को एक युवक की तेज धारदार हथियार से गला रेतने व सिर को जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद […]

सहरसा : बिहारके सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा स्थित पटना एयरपोर्ट पर कार्यरत सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार सिंह के लॉज के कमरा नंबर चार में दिनदहाड़े शनिवार को एक युवक की तेज धारदार हथियार से गला रेतने व सिर को जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद युवक तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना तक मुनासिब नहीं समझा. लगभग एक घंटा से अधिक समय तक युवक अपने कमरे के फर्श पर तड़पता रहा. वहीं लॉज मालिक के परिजन मामले की सूचना देने सदर थाना पहुंच गये और बगल के कमरा में रहने वाला छात्र व आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे. जबकि कुछ लोगों ने एंबुलेंस के आने की इंतजार करने की बात कह अपना पल्ला झाड़ युवक को तड़पते देख रहे थे.

सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह सदल बल घटनास्थल पहुंच जख्मी को पुलिस वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां वह जिंदगी व मौत से जूझ रहा है. कुछ देर बाद सदर अस्पताल से एक एंबुलेंस आया भी, लेकिन तब तक जख्मी को पुलिस वाहन से जाया जा चुका था. वहीं लॉज मालिक की पत्नी ने बताया कि वह लोग पंचवटी चौक के समीप रहते है. बगल के कमरे में रहने वाले एक छात्र ने फोन पर मामले की सूचना दी तो वह लोग थाना गये थे.

घटना में शक की सुई शुक्रवार की रात से रह रहे दो युवकों पर है. कमरे में मिले आधार कार्ड के आधार पर युवक बिहरा थाना क्षेत्र के नंदलाली निवासी मो सलाउद्वीन के पुत्र मो गुड्डो के रूप में की गयी है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. युवक के होश में आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel