9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास योजना की महिला लाभुकों को मुफ्त गैस कनेक्शन

एससीएसटी को भी मिलेगा लाभ, लेकर आयें जाति प्रमाण-पत्र सहरसा : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र के आवास योजना में लाभ प्राप्त कर चुकी महिला लाभुकों व एससीएसटी के लोगों को भी नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जायेगा. इंडेन के सेल्स मैनेजर दिलीप कुमार ने बताया कि इसके लिए […]

एससीएसटी को भी मिलेगा लाभ, लेकर आयें जाति प्रमाण-पत्र

सहरसा : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र के आवास योजना में लाभ प्राप्त कर चुकी महिला लाभुकों व एससीएसटी के लोगों को भी नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जायेगा. इंडेन के सेल्स मैनेजर दिलीप कुमार ने बताया कि इसके लिए आवास योजना के लाभुकों को अपना राशन कार्ड, परिचय पत्र, फोटो व पासबुक एवं एससीएसटी के लाभुकों को इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र लेकर गैस एजेंसी के कार्यालय पर जाना होगा. जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर लाभुक को कनेक्शन प्रदान किया जायेगा.
इसमें लाभुक को कोई खर्च नहीं देना होगा. शहीद रमण गैस एजेंसी के पवन झा ने बताया कि पहले एससीएसटी के लाभुकों का आवेदन मिलने पर उपलब्ध सूची से मिलान करना पड़ता था. लेकिन अब आवेदन करने पर उन्हें सहज कनेक्शन दिया जा सकता है. सरकार के निर्देश के बाद शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के एजेंसी कर्मी आवास योजना के लाभुकों व एससीएसटी लाभुकों से संपर्क कर रहे हैं.
रहेंगे स्वस्थ, मिलेगी सब्सिडी
वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लकड़ी चूल्हे का उपयोग किया जाता है. इससे निकलने वाले धुआं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. सरकार ने इन समस्याओं से निदान के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवार को कनेक्शन देने का निर्णय लिया. कनेक्शन के साथ ही अगले छह सिलिंडर लेने तक लाभुक को सब्सिडी भी दी जायेगी. सेल्स मैनेजर ने बताया कि पूर्व में कनेक्शन का कीमत चुकता होने तक लाभुक को सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता था. लेकिन सरकार के निर्देश के बाद छह सिलिंडर तक सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है. उसके बाद कनेक्शन की कीमत चुकता होने तक सब्सिडी नहीं मिलेगी.
आठ करोड़ लोगों को मिलेगा कनेक्शन
वर्ष 2019 तक आठ करोड़ लाभुकों को कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. इंडेन के सेल्स मैनेजर दिलीप कुमार ने बताया कि वर्तमान में साढ़े तीन सौ करोड़ लोगों को कनेक्शन दिया जा चुका है. वर्ष के अंत तक लगभग पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को कनेक्शन मिल जायेगा.
बेलगाम : चोरी का बदला ट्रेंड, स्मार्ट युवक दे रहे हैं अब घटना को अंजाम
केस स्टडी-दो
सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक निवासी आश्रम तिवारी के घर के बरामदे पर लगी साइकिल की चोरी हो गयी. परिवार वालों ने जब साइकिल की खोज की तो नहीं मिला. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पाया कि एक स्मार्ट युवक इस वारदात में शामिल था. जो घर के मिनी गेट को खोल अंदर प्रवेश किया और कुछ देर तक इधर-उधर देखने के बाद बरामदे पर लगी साइकिल को लेकर निकला और साइकिल पर सवार होकर चला गया. जब वह साइकिल से जा रहा था तो उसके बगल से कई लोग गुजरे. लेकिन उसे देख किसी को शक नहीं हुआ. कुछ देर बाद हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने भी साइकिल से जाते देखने की बात कही.
केस स्टडी-तीन
थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित एक क्लिनिक में मरीज का मोबाइल चोरी करने के आरोपित को लोगों ने पकड़ा. जानकारी के अनुसार एक युवक कुछ दिन पूर्व एक मरीज का मोबाइल चार्ज से खोलकर फरार हो गया. हल्ला होने पर जब सीसीटीवी खंगाला गया तो मोबाइल चोरी करते चोर को लोगों ने देखा. दो दिन पूर्व वही युवक फिर क्लिनिक के अंदर जाने का प्रयास किया कि अचानक गार्ड की नजर पड़ी. गार्ड के हल्ला करने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और सीसीटीवी से मिलान किया तो वही चोरी करते देखा गया. जिसके बाद सदर थाना पुलिस को चोर सुपुर्द कर दिया गया. मालूम हो कि इस तरह की घटना कुछ दिन पूर्व बनगांव रोड स्थित एक क्लिनिक में भी हुई थी. मरीज के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
केस स्टडी-एक
शहर के डीबी रोड में भोला दास की दुकान से एक मोबाइल की चोरी हो गयी. मोबाइल दुकान में चार्ज में लगा था और वह कुछ देर के लिए बगल में ही गये थे. वापस आने पर पाया कि मोबाइल गायब है. सीसीटीवी में देखने पर देखा कि एक युवक जो देखने से किसी अच्छे परिवार का लग रहा था. वह दुकान के सामने आया और कुछ देर तक अपने मोबाइल में कुछ करता रहा और फिर दुकान के अंदर गया. दुकान के अंदर से पुन: वापस गेट पर आकर इधर-उधर देखा और चार्ज में लगे मोबाइल को निकाल कर चलता बना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें