14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटरी के पास मिले सिर कटे शव की हुई पहचान

मधेपुरा के भेलवा गढ़िया का कारी यादव था मृतक बैजनाथपुर : मंगलवार को सहरसा-मधेपुरा रेल खंड के बैजनाथपुर-मिठाई के 80-82 नंबर पीलर के बीच परिहारपुर गांव के समीप पटरी पर लावारिस हालत में सिर कटा शव मिला था. आवश्यक कार्रवाई पूरी कर इसे पहचान के लिए रखा गया था. प्रभात खबर में बुधवार के अंक […]

मधेपुरा के भेलवा गढ़िया का कारी यादव था मृतक

बैजनाथपुर : मंगलवार को सहरसा-मधेपुरा रेल खंड के बैजनाथपुर-मिठाई के 80-82 नंबर पीलर के बीच परिहारपुर गांव के समीप पटरी पर लावारिस हालत में सिर कटा शव मिला था. आवश्यक कार्रवाई पूरी कर इसे पहचान के लिए रखा गया था. प्रभात खबर में बुधवार के अंक में प्रमुखता से छपी खबर के बाद शव की पहचान हो सकी. बरामद शव मधेपुरा थाना क्षेत्र के भेलवा-गढ़िया गांव निवासी स्व मटर यादव के पुत्र कारी यादव (40) का है. शव की शिनाख्त मृतक के परिजनों ने की. इधर बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी शंभू नाथ सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. मृतक के संबंध में परिजनों ने बताया कि 3-4 वर्षों से वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था,
लेकिन शव बरामदगी के समय उसके हाथ में रखे तीन ताश की पत्ती पर तीरी पंचायत के धनछोहा भगवानपुर वार्ड नंबर सात निवासी अरविंद कुमार लिखा हुआ था. शव की शिनाख्त के बाद परिजनों के साथ पहुंची मृतक की पत्नी सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. उसको दो पुत्र भी हैं. अब वह अपना जीवन कैसे गुजारेगी.
पुलिस को दिये बयान में सुनीता ने बताया कि पति व एक बड़ा पुत्र पंजाब में रहकर मजदूरी करते थे. इससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता था. मंगलवार को वह रामनवमी मेला देखने घैलाढ़ थाना क्षेत्र के परसाही गांव गये थे, जहां से वापस लौट घर नहीं आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें