20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीतन राम मांझी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- नीतीश ने हमेशा मुझे…

सहरसा : शुक्रवार को हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एनडीए सरकार से अलग होने व बिहार में हुए उप चुनाव में महागठबंधन को मिली सफलता से उत्साहित दिखे. आठ अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित पार्टी की रैली की सफलता को लेकर जिला स्तरीय कार्यकर्ता […]

सहरसा : शुक्रवार को हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एनडीए सरकार से अलग होने व बिहार में हुए उप चुनाव में महागठबंधन को मिली सफलता से उत्साहित दिखे. आठ अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित पार्टी की रैली की सफलता को लेकर जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम गरीबों के अधिकार व उनके उत्थान की बात करते है तो मेरा मजाक बनाया जाता था. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की आज देश की आजादी को सत्तर साल बीतने जा रहा है लेकिन लेकिन इन सालों में सिर्फ बीस प्रतिशत को छोड़ अस्सी प्रतिशत लोग आज भी गरीबी व बेरोजगारी के कारण दो जून की रोटी व सर को ढंकने के लिये सरकार से आस लगाये बैठे हैं.

उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए सही मायने में आज तक किसी भी सरकार ने ईमानदारी पूर्वक प्रयास ही नहीं किया है. इसलिए समाज के हर गरीब तबकों के विकास पर हमारा जोड़ रहा है. इस लिये वे आठ अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित गरीबों के अधिकार को लेकर अपने मुख्यमंत्री काल में जो भी निर्णय लिया था उसे लागू कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का काम करेंगे. जिला परिषद प्रांगण में पार्टी के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की इतिहास गवाह है जब जब देश में राजनीतिक संकट ने पैदा लिया है तब तब पिछड़े वर्ग के लोगों को हथियार बना राजनीति में प्रयोग किया गया है. उसी तरह नितीश कुमार पर जब लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार की वजह से संकटों का बादल मंडराने लगा तो उस समय मेरा चेहरा उसे नजर आया और बेवकूफ समझ मुझे मुख्यमंत्री बना दिया.

उन्होंने कहा कि लेकिन जब हमने गरीबों व आम लोगों के हित में अच्छा काम करना शुरू किया तो अपनी राजनीतिक वजूद को बचाये रखने के लिए एक साजिश रच मुझे मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि इसी तरह राम सुंदर दास, भोला पासवान शास्त्री को भी मेरी तरह राजनीति का हथियार बना मुख्यमंत्री बना कुछ दिनों के बाद फिर मांझी ने नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना पर जमकर प्रहार किया. कहा कि मुख्यमंत्री हर घर शौचालय व नल का जल की बात करते है. लेकिन गरीब महादलितों के पास रहने के लिये जमीन ही नहीं है तो कहा शौचालय बानायगा कहां नल लगेगा. कहा की जिन गरीबों को तीन डिसमिल जमीन का परचा मिला भी है उसके जमीन का ठिकाना नहीं है. जहां जमीन है उस पर दबंगो का कब्जा है.

उन्होंने कहा कि शराब बंदी के नाम पर आज नीतीश सरकार के कानून की वजह से एक लाख से ऊपर गरीब परिवार के लोग जेल में बंद हैं. जबकि बड़े लोग शराब पीने व पकड़े जाने के बावजूद आसानी से छूट जाते हैं. उन्होंने कहा की गरीब जेल में बंद हैं, उसके परिवार का क्या हाल होगा. उन्होंने कहा कि आज बिहार के सभी अधिकारी एमएलए व बड़े बड़े व्यवसायी शराब पी रहे हैं. उनके घरों में शराब की होम डिलिवरी हो रही है. लेकिन उसे पकड़ने वाला कोई नहीं है. कहा कि हाल ही में भाजपा के एक नेता ने मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में नौ बच्चों को सड़क पर कुचल दिया लेकिन नीतीश कुमार कुछ नहीं कर पाये देखतें ही रह गये.

यह भी पढ़ें-
अररिया में राजद उम्मीदवार की जीत के बाद राष्ट्र विरोधी नारेबाजी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel