23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता संजना मामले में पति मुखिया सहित पांच निशाने पर

होगा नार्को टेस्ट, एसआइटी गठित जाप की पूर्व महिला प्रत्याशी की बरामदगी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित पति ने सदर थाना में कराया था मामला दर्ज पुलिस एक को भेज चुकी है न्यायिक हिरासत में सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा निवासी व जन अधिकार पार्टी के टिकट पर 2015 में […]

होगा नार्को टेस्ट, एसआइटी गठित

जाप की पूर्व महिला प्रत्याशी की बरामदगी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित
पति ने सदर थाना में कराया था मामला दर्ज
पुलिस एक को भेज चुकी है न्यायिक हिरासत में
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा निवासी व जन अधिकार पार्टी के टिकट पर 2015 में सहरसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी व बीस दिनों से गायब संजना तांती का कोई सुराग नहीं मिला है. मामले में पुलिस संजना तांती के पति गौरीशंकर, पंचायत के मुखिया मुकेश झा, भूपेंद्र यादव, धीरेंद्र यादव व रामदेव पासवान का नार्को टेस्ट करवायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि टेस्ट के लिए न्यायालय से आदेश लिया जा रहा है. आदेश मिलते ही जल्द ही नार्को टेस्ट की कार्रवाई पूरी की जायेगी.
वहीं पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. टीम में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, नवहट्टा थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, बनगांव थानाध्यक्ष मो सरवर आलम, टेक्निकल सेल प्रभारी पुअनि मंगलेश कुमार मधुकर, कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि कमलेश कुमार, सअनि अरविंद मिश्रा को शामिल किया गया है. एसपी ने टीम को संजना तांती की अविलंब बरामदगी व दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने बरामदगी व दोषियों पर कार्रवाई के लिए कई घंटों तक मंत्रणा की. एसडीपीओ ने सभी सदस्यों को किसी तरह की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
पति पर शक, तो मुखिया से पुरानी रंजिश : मामला के उद्भेन के लिए पुलिस परिजनों का बयान व कांड के अप्राथमिक पांच अभियुक्तों का नार्को टेस्ट करवायेगी. पुलिस की शक की सूई पति पर भी है. वहीं पंचायत चुनाव से पूर्व से वर्तमान मुखिया मुकेश झा व संजना तांती के बीच अदावत चली आ रही थी. दर्जनों मामले दोनों पक्षों की ओर से दर्ज करवाया गया था. पुलिस पूर्व के मामलों व संजना तांती से विवाद के कारण पर भी नजर रख रही है. मालूम हो कि दोनों पक्षों में खूब विवाद हुआ था. पुलिस पर भी पथराव हुआ था. इसमें पुलिस जवान भी जख्मी हुआ था. पुलिस की ओर से भी मामला दर्ज किया गया था. कई दिनों तक घटनास्थल पर पुलिस ने कैंप किया था.
क्या है मामला : मालूम हो कि पूर्व महिला प्रत्याशी के पति गौरीशंकर के लिखित आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद से मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है. आवेदन में पीड़ित पति ने कहा है कि 12 जनवरी को शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे के बीच पटुआहा में जहां उसकी नानी रहती है, संजना उनके घर जाने के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं आयी. उन्होंने कहा कि नानी बीमार व बूढ़ी है अक्सर संजना रात में वहीं रह जाती थी. उस दिन भी नानी के यहां रह जाने की बात सोची. अगले दिन भी वापस नहीं आने पर संजना की खोजबीन शुरू की तो कुछ पता नहीं चला. अगले दिन से ही अपने रिश्तेदार जो सहरसा से दिल्ली तक रहते हैं, उनसे पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. उन्होंने कहा कि संजना का मोबाइल भी बंद है. संजना के लापता रहने के कारण परिवार वाले काफी चिंतित हैं. मामले में पुलिस रामदेव पासवान को कुछ दिन पूर्व ही न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. वहीं कई लोग पुलिस के रडार पर हैं. पुलिस वैज्ञानिक तरीके से भी अनुसंधान कर रही है. सूत्रों के अनुसार मोबाइल के बंद रहने के कारण परेशानी हो रही है. घर से कुछ दूरी के बाद ही संजना का मोबाइल ऑफ हो गया था. मामला पूरी तरह पेचीदा हो गया है. शहर में कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. हालांकि पुलिस मामला सामने आने के बाद से ही संजना को बरामद करने के लिए प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें