सहरसा : एआइएसएफ के छात्र नेता शंकर कुमार के साथ सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह के द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा छात्र संगठनों से जुड़े लोगो ने एसपी को आवेदन दिया है.
दिये आवेदन में एआइएसएफ के चौसन कुमार, एआइवाइएफ के सुरेंद्र कुमार, एंथनी, पप्पू भगत सहित अन्य ने कहा कि बीते नौ अक्तूबर को छात्र नेता शंकर कुमार दो अन्य के साथ सदर थाना किसी के पकड़ाने की जानकारी लेने गये. थानाध्यक्ष ने अभद्र व्यवहार व थप्पड़ चला दिया. छात्र नेताओं ने 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करने अन्यथा आंदोलन करने की बात कही है.
