नवीन प्रवेश प्रक्रिया 31 तक जारी
सहरसा. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जनवरी सत्र के लिए नवीन प्रवेश की प्रक्रिया वर्तमान में जारी है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने कहा कि इग्नू मुख्यालय द्वारा इस क्षेत्र में दो नये शिक्षार्थी सहायता केंद्र स्थापित किये गये हैं. नवस्थापित शिक्षार्थी सहायता केंद्र 86023 एमजेएम महिला कॉलेज कटिहार बनाया गया है. जहां सामान्य स्नातक, त्रिवर्षीय स्नातक एवं चार वर्षीय स्नातक इतिहास, हिंदी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अग्रेजी, उर्दू एवं अर्थशास्त्र एवं स्नातकोत्तर इतिहास, राजनीति विज्ञान, अग्रेजी, उर्दू एवं अर्थशास्त्र कार्यक्रमों में प्रवेश उपलब्ध है. वहीं शिक्षार्थी सहायता केंद्र 86024 जीएलएम कॉलेज बनमनखी, पूर्णिया बनाया गया है. जहां सामान्य स्नातक, त्रिवर्षीय स्नातक एवं चार वर्षीय स्नातक इतिहास, हिंदी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र एवं अर्थशास्त्र कार्यक्रमों में प्रवेश उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि इन दोनों नये शिक्षार्थी सहायता केंद्र की स्थापना से संबंधित जिलों में स्थित बडे शिक्षार्थी सहायता केंद्र पर पड़ने वाले शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भार में कमी आने की संभावना है एवं स्थानीय स्तर पर शिक्षार्थी सहायता सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी. इसके अतिरिक्त शिक्षार्थी सहायता केंद्र 86022 पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया में छह नये कार्यक्रम पोषण एवं बाल देखभाग में प्रमाणपत्र, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा डिप्लोमा, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा में डिप्लोमा, वाणिज्य से स्नातक, संस्कृत एवं लोक प्रशासन से स्नातकोत्तर सक्रिय किये गये हैं. इन नवीन विकासों के साथ इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के तहत अब कुल 20 सक्रिय शिक्षार्थी सहायता केंद्र कार्यरत हैं. जिनमें कारागार सहरसा बंदियों के लिए, राजकीय पॉलिटेक्निक पर कंप्यूटर कार्यक्रमों के लिए एवं क्षेत्रीय केंद्र सहरसा में स्थित शिक्षार्थी सहायता केंद्र भी सम्मिलित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

