9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे स्टेशन से 106 लीटर विदेशी शराब जब्त

सहरसा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने गश्ती के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है.

गश्ती के दौरान लावारिस पड़े बैग में पायी गयी शराब

सहरसा. सहरसा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने गश्ती के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. कुल छह काले रंग के पिट्ठू बैग में रखी 106 बोतलें जब्त की गयी, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 97 हजार 400 रुपये बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के निरीक्षक धनंजय कुमार, रात्रि ड्यूटी अधिकारी सुनील कुमार पांडेय एवं आरक्षी प्रिय रंजन कुमार सिंह अपराध नियंत्रण व निगरानी के तहत गश्त कर रहे थे. इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर एसआइबी के सउनि ब्रज किशोर प्रसाद भी साथ हो गये. सुबह लगभग 4:45 बजे प्लेटफार्म संख्या एक पर गाड़ी संख्या 05515 पहुंची थी. गश्ती दल ने ट्रेन के मार्गरक्षण दल के आरक्षी रणवीर कुमार, रेलवे स्पेशल सुरक्षा बल के आरक्षी प्रशांत कुमार, राम कुमार और एमएस रजावत से भी रिपोर्ट प्राप्त की और संयुक्त रूप से स्टेशन पर गश्त जारी रखी. इसी क्रम में स्टेशन के दक्षिणी छोर पर फुट ओवर ब्रिज के नीचे छह संदिग्ध काले रंग के बैग नजर आये. टीम ने जब आसपास के यात्रियों से पूछताछ की, तो किसी ने भी बैग अपना होने से इंकार किया. शक के आधार पर गवाहों की उपस्थिति में बैग खोला गया. जिनमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई, जिसमें रॉयल स्टैग की 42 बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड की 30 बोतल और रेड लेबल की 34 सहित कुल 106 बोतलें थी. सभी बोतलें हरियाणा निर्मित या बेंगलुरु से आयातित पायी गयी. आरपीएफ टीम ने मौके पर ही फर्द जब्ती सूची तैयार कर शराब को जब्त किया और आगे की कार्रवाई के लिए सभी सामान व कागजात मद्य निषेध थाना सहरसा को सुपुर्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel