बलवाहाट बजार एनएच 107 पर स्थित कपड़े की दुकान में चोरी
Advertisement
चोर ने किया दुकानदार को कंगाल, पीड़ित बेसुध
बलवाहाट बजार एनएच 107 पर स्थित कपड़े की दुकान में चोरी बलवाहाट : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट बजार एनएच 107 पर स्थित कपड़े की दुकान में रविवार रात चोरी हो गयी. बाजार निवासी शिवेंद्र पोद्दार के कपड़े की दुकान में रविवार रात्रि अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली. पीड़ित ने ओपी में आवेदन देकर […]
बलवाहाट : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट बजार एनएच 107 पर स्थित कपड़े की दुकान में रविवार रात चोरी हो गयी. बाजार निवासी शिवेंद्र पोद्दार के कपड़े की दुकान में रविवार रात्रि अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली. पीड़ित ने ओपी में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है. इसकी जानकारी पीड़ित को सुबह हुई. जब ताला टूटा देख कर दुकान खोली तो सारा दुकान खाली था. इसे देख कर वह बेहोश हो गया. हल्ला सुन आसपास के लोग भी जमा हो गये. ओपी बलवाहाट से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर यह घटना हुई है.
बाजार वासी इस घटना से काफी गुस्से में है. उनलोगों का कहना था कि बलवाहाट में खुलेआम नशा का समान मिल रहा है. इसी कारण ये घटना हो रही है.
बलवाहाट ओपी प्रभारी मनोज प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुंच दुकान का जायजा लिया और पीड़ित से बात कर भरोसा दिया कि आपलोग साथ दें, रात्रि गश्ती और तेज की जायेगी. पीड़ित ने अपने आवेदन में करीब ढाई लाख रुपये के कपड़े सहित गल्ले से पांच हजार रुपये नकद, चेकबुक व अन्य कागजात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवायी है. ओपी अध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने पूछने पर बताया कि चोरी की घटना हुई है. इस घटना का जल्द उद्भेदन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement