27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 लाख की शराब जब्त

सहरसा : दीघिया गांव में दस चक्का ट्रक से 60 लाख रुपये से अधिक मूल्य के शराब की खेप व दस लाख रुपये से अधिक के बिकाजी कंपनी की भुजिया, कुरकुरे, सोनपापड़ी सहित अन्य सामान को जब्त किया गया. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत के नेतृत्व में शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के कहरा प्रखंड […]

सहरसा : दीघिया गांव में दस चक्का ट्रक से 60 लाख रुपये से अधिक मूल्य के शराब की खेप व दस लाख रुपये से अधिक के बिकाजी कंपनी की भुजिया, कुरकुरे, सोनपापड़ी सहित अन्य सामान को जब्त किया गया.
सदर थानाध्यक्ष भाई भरत के नेतृत्व में शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के कहरा प्रखंड कार्यालय के आगे दीघिया गांव में छापेमारी की गयी. सदर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक भाई भरत ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि दीघिया में शराब की बड़ी खेप ट्रक से पहुंची है. इसे उतारा जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जब दीघिया में छापेमारी की गयी, तो देखा कि ट्रक (एचआर46 सी 7989) से शराब उतारा जा रहा है.
पुलिस को देख कारोबारी फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक पिलारा रोहतक हरियाणा निवासी योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में सदर थानाध्यक्ष भाई भरत, सनि सुरेंद्र यादव, अवधेश राम, प्रकाश पासवान, पैंथर जवान जितेंद्र कुमार, कारू सिंह, सुमन मधुकर, प्रभु प्रसाद, जयराम सिंह, होमगार्ड जवान मिथिलेश सिंह, सुंदरकांत झा शामिल थे.
2379 लीटर है शराब :
सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान हरियाणा निर्मित रॉयल स्टेज के 375 एमएल का 46 कार्टून, 180 एमएल का 203 कार्टून, इम्पीरियल ब्लू कंपनी का 375 एमएल का 12 कार्टून, 180 एमएल का 12 कार्टून शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि रॉयल स्टेज का 10 हजार 848 बोतल, इम्पीरियल ब्लू का 864 बोतल शराब बरामद किया गया है. इसकी कीमत 60 लाख रुपये से अधिक है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. कारोबारियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सवा दस लाख की है भुजिया :
ट्रक में पीछे से बिकाजी कंपनी का लगभग सवा दस लाख रुपये का कुरकुरे, भुजिया, सोनपापड़ी सहित अन्य सामान है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को छुपाने के लिए ट्रक के पीछे वाले हिस्सा में बिकाजी कंपनी का कुरकुरे, भुजिया, सोनपापड़ी का कार्टून रखा गया था, ताकि लोगों को पता नहीं चले और रास्ते में जांच के दौरान भी पकड़ में नहीं आये.
शराब को ट्रक की बॉडी के बीच में एक छोटे से गेट से उतारा जा रहा था. ट्रक चालक के पास से पुलिस को सब्जी बाजार के दुकानदार ओमप्रकाश चौधरी के दुकान के नाम का पुर्जा मिला. इसके बाद पुलिस ने बिकाजी कारोबारी के घर में छापेमारी की और तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाना पर लायी. उन्होंने बताया कि पूछताछ में इनलोगों ने अपनी संलिप्तता से इंकार किया है. जांच की जा रही है. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सदर थाना के पुअनि मुकेश कुमार मंडल, राजेश भारती, सन्नी कुमार, रवि कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें