21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

640 बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

आयोजन. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 80 टीमों ने लिया हिस्सा जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता हुई. इसके बाद सोमवार को हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. सहरसा : जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को स्टेडियम प्रांगण में विभिन्न आयु वर्गों के छात्र […]

आयोजन. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 80 टीमों ने लिया हिस्सा

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता हुई. इसके बाद सोमवार को हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
सहरसा : जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को स्टेडियम प्रांगण में विभिन्न आयु वर्गों के छात्र छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के 640 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिले के 80 विद्यालयों की टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. वहीं सोमवार को हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को आरक्षी अधीक्षक अश्विनी कुमार व सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने पुरस्कृत किया. एथलेटिक्स अंडर-17 बालक वर्ग के ऊंची कूद में नीतीश कुमार प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय व राजा कुमार तृतीय रहे.
बालिका वर्ग में शीशम कुमारी प्रथम, पूजा कुमारी द्वितीय व प्रीतम कुमारी तृतीय रही. अंडर-14 बालक ऊंची कूद में रितिक रोशन प्रथम, आलोक कुमार द्वितीय, अरविंद कुमार तृतीय रहे. बालिका वर्ग में बंधन कुमारी प्रथम, बबली कुमारी द्वितीय व ललिता कुमारी तृतीय रही. 1500 मीटर दौड़ में अंडर-17 बालक वर्ग में सूरज कुमार प्रथम, रोशन कुमार द्वितीय रहे. 3000 मीटर बालक दौड़ में रुदल कुमार प्रथम, फूलकांत कुमार द्वितीय रहे, सौ मीटर बालक वर्ग में मोहम्मद आफताब प्रथम, मोहम्मद महफूज द्वितीय रहे, 200 मीटर बालक वर्ग में अखिलेश कुमार प्रथम, दिलचंद्र कुमार द्वितीय रहे. 400 मीटर दौड़ में दिलखुश प्रथम, चंदन कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग अंडर 14 में निधी कुमारी प्रथम, अनुपम कुमारी द्वितीय, संगीता कुमारी तृतीय रही. गोला फेंक अंडर-17 बालक वर्ग में रोशन चौधरी प्रथम, मोहम्मद अली शेर द्वितीय, सिंटू कुमार तृतीय रहे. बालिका वर्ग में पूजा कुमारी प्रथम, राजरानी कुमारी द्वितीय रही. गोला फेंक अंडर-14 बालक वर्ग में सौरव कुमार प्रथम, रंजीत कुमार द्वितीय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें