जागो सरकार. जलभराव के कारण सड़क व नाले का फर्क होता जा रहा है समाप्त
Advertisement
सड़कों पर नाव चलवा कर मानेंगे श्रीमान
जागो सरकार. जलभराव के कारण सड़क व नाले का फर्क होता जा रहा है समाप्त रोजाना वाहन सहित राहगीर नाले में गिर कर हो रहे हैं जख्मी सहरसा : बारिश भी अब रफ्तार पकड़ चुकी है. गली-मोहल्ले से लेकर मुख्य सड़कें तक पानी से लबालब भर चुकी है. कई जगहों पर स्थिति इस कदर खराब […]
रोजाना वाहन सहित राहगीर नाले में गिर कर हो रहे हैं जख्मी
सहरसा : बारिश भी अब रफ्तार पकड़ चुकी है. गली-मोहल्ले से लेकर मुख्य सड़कें तक पानी से लबालब भर चुकी है. कई जगहों पर स्थिति इस कदर खराब हो गयी है कि अब नाव परिचालन की योजना बनने लगी है. जलभराव के कारण सड़क व नाला का फर्क समाप्त होता जा रहा है. रोजाना वाहन सहित राहगीर नाला में गिर कर जख्मी हो रहे हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई शुरू नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य बाजार की सड़कों पर जलजमाव की समस्या रहने से व्यवसाय भी प्रभावित होने लगा है. शहर में ड्रेनेज सिस्टम तैयार होने से पहले बने नालों की भी सफाई नहीं की गयी है.
ज्ञात हो कि बटराहा मोहल्ले में जिला शहरी विकास विभाग से निर्मित पीसीसी नाला की अभी तक एक बार भी सफाई नहीं की गयी है. नाला जाम रहने के कारण वार्ड 22, 23 व 25 में बारिश का पानी नाला में जाने के बजाय घरों में प्रवेश करने लगा है. बारिश की वजह से सड़कें तालाब बन गयी है. प्रभात खबर के इस अभियान को पाठकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.
केस स्टडी : 1
यह तसवीर शहर के न्यू कॉलोनी मोहल्ले की है, जिसे हमारे पाठक अमित कुमार ने भेजी है. उन्होंने बताया कि साल में तीन महीना मोहल्ले के लोग बाढ़ पीड़ित की तरह रहने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि नाला नहीं रहने से बरसात का पानी निकल नहीं रहा है. 2016 में स्थानीय लोगों के सहयोग व जिला प्रशासन द्वारा पंपसेट से पानी निकासी की गयी थी, लेकिन इस बार कोई कवायद नहीं हो रही है. न्यू कॉलोनी में नगर परिषद द्वारा राहत के लिए अभी तक ईंट भी नहीं डाला गया है.
केस स्टडी : 3
शहर के वार्ड नंबर 16 की तसवीर छोटू सिंह ने भेजी है. इन्होंने बताया कि मोहल्ला जलमग्न हो चुका है. नगर परिषद स्थानीय प्रतिनिधियों की बातें भी नहीं सुन रहा है. महिला व बच्चों को सड़क पार करने में काफी परेशानी होती है. सड़क पर बरसात के समय तालाब की स्थिति बनी रहती है. ज्ञात हो कि एक इंच भी सड़क खाली नहीं है. सभी तरफ पानी ही पानी है. लोग बताते हैं कि रात के अंधेरे में जलभराव देख राहगीर पार करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाते हैं. लोगों ने शीघ्र निदान की मांग की है.
केस स्टडी : 4
प्रताप चौक के समीप स्थिति काफी भयावह हो गयी है. लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है. यह तसवीर हमारे पाठक सुदीप सुमन ने भेजी है. सड़क व नाला का फर्क समाप्त होने की वजह से सोमवार को एक चारपहिया वाहन नाला में गिर गया. हालांकि किसी के हताहत की सूचना नहीं है. लोग बताते हैं कि छोटे बच्चे फिसल जायें, तो हादसे को टाला नहीं जा सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव की समस्या से पूर्व खुले नाले को ढंकने का उपाय भी प्रशासन को करना चाहिए.
केस स्टडी : 2
गंगजला मोहल्ले की यह तसवीर भवेश ने भेजी है. सड़क पर जलजमाव स्पष्ट नजर आ रहा है. नगर परिषद के करीब रहने के बावजूद लोगों को व्यवस्था का कोई लाभ नहीं मिला है. स्कूल आने-जाने में बच्चों को बड़ी परेशानी हो रही है. लोगों ने बताया कि स्कूल संचालक गाड़ी भेजने से मना कर रहे हैं. मोहल्ले के लोग बताते हैं कि बरसात के मौसम में सब्जी लेने के लिए भी घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. रेहड़ी वाले भी जलजमाव के बाद मुहल्ले में आना भूल गये हैं. लोगों ने जिम्मेवारों से पहल करने की मांग की है.
केस स्टडी : 5
यह गांधी पथ की तसवीर है, जिसे हमारे पाठक अभिषेकवर्द्धन ने भेजी है. शहर का मुख्य मार्ग है, लेकिन इसकी बदहाली समाप्त नहीं हो सकी. सड़क पर हमेशा नाला का गंदा पानी बहता रहता है. कोई देखने वाला नहीं है. रोजाना हजारों लोग रास्ते से गुजरते हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक गुहार लगा लोग थक चुके हैं. लोगों ने बताया कि समय पर गांधी पथ नाला की कभी सफाई नहीं होने से बरसात में परेशानी लाजिमी है. इसके अलावा पानी निकासी को लेकर त्वरित कार्य भी नहीं हो रहे हैं.
माठा गांव में वज्रपात से किसान की मौत
सिमरी बख्तियारपुर. सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कोपरिया पंचयात के माठा गांव में तेज बारिश के दौरान वज्रपात से धान रोप रहे रामबहादुर यादव की मौत हो गयी. रामबहादुर यादव अपने घर से खेत में धान रोपने गये थे. वर्षा के दौरान हुए वज्रपात से पूरा शरीर झुलस गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. पंचायत की मुखिया अमृता कुमारी ने शोक संवेदना प्रकट करते बताया कि मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि राशि उपलब्ध करायी जायेगी. मुख्य प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ भिंशी यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह को घटना की जानकारी दी. अनुमंडल पदाधिकारी ने सलखुआ अंचलाधिकारी संजय कुमार को घटनास्थल पर जाकर जांच करने एवं रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
महिला झुलसी
सोनवर्षाराज. काशनगर ओपी क्षेत्र स्थित काशनगर पंचायत में धान रोपनी कर रही एक महिला सोमवार दोपहर हुई तेज बारिश में हुए वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गयी. जिसका उपचार काशनगर बाजार स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां करवाया जा रहा है. काशनगर पंचायत के वार्ड नंबर 04 निवासी मुन्ना पंडित की पत्नी 26 वर्षीय कंचन देवी काशनगर गब्बी बहियार में अपने खेत में धान रोपनी कर रही थी. तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गयी. आनन फानन में खेत मे काम कर रहे अन्य लोगों ने काशनगर बाजार स्थित निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए पहुंचाया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
डूब रहा है बनगांव, अनशन पर ग्रामीण
दूसरे दिन भी अनशन पर ग्रामीण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement