गुरु वह शक्ति है, जो भक्ति के भाव को अलौकिक कर शक्ति का संचार करती है
Advertisement
गुरु से जुड़ कर होता है प्रभु से साक्षात्कार
गुरु वह शक्ति है, जो भक्ति के भाव को अलौकिक कर शक्ति का संचार करती है पटेल मैदान में गुरु पूिर्णमा पर आयोजित हुआ प्रवचन कार्यक्रम सहरसा : गुरु वह शक्ति है, जो हमारे भीतर भक्ति के भाव को अलौकिक करके उसमें शक्ति के संचार का अनुभव कराती है और ईश्वर से हमारा मिलन संभव […]
पटेल मैदान में गुरु पूिर्णमा पर आयोजित हुआ प्रवचन कार्यक्रम
सहरसा : गुरु वह शक्ति है, जो हमारे भीतर भक्ति के भाव को अलौकिक करके उसमें शक्ति के संचार का अनुभव कराती है और ईश्वर से हमारा मिलन संभव हो पाता है. यह बात गुरु पूर्णिमा के मौके पर पटेल मैदान में श्रद्धालुओं को गुरु महिमा का बखान सुनाते दिल्ली से आये आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी अभेदानंद ने कही. स्वामी कपिलदेवानंद के संचालन में आयोजित सत्संग प्रवचन कार्यक्रम में गुरु महिमा सुनाते स्वामी अभेदानंद ने कहा कि गुरु आत्मा
और परमात्मा के मध्य का संबंध होता है. गुरु से जुड़ कर ही जीव अपनी जिज्ञासाओं को समाप्त करने में सक्षम होता है तथा उसका साक्षात्कार प्रभु से होता है. इस कार्यक्रम में सतसंग प्रवचन सुनाते अमृता भारती ने कहा कि गुरु अपने शिष्यों के सभी दोषों को माफ करता है. गुरु का महत्व सभी दृष्टि से सार्थक है. सभी भक्त श्रद्धालुओं ने गुरु के चरण में वंदन कर आरती की.
इस मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया था. गुरु पूजा को लेकर भक्त श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम में स्वामी सुकर्मानंद, अजीत कुमार, भजन गायक सुबोधानंद, हरिदास, कैलाश कुमार, सोनिया भारती, श्याम कुमार, हेमकांत कुमार, गंगेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. इधर कार्यक्रम को लेकर महिला-पुरुष श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement