राज्यरानी सहित कई ट्रेनें हुई घंटों विलंब
Advertisement
सड़क नहीं बनी, तो रोक दी रेल
राज्यरानी सहित कई ट्रेनें हुई घंटों विलंब सहरसा-मानसी रेलखंड के धमारा घाट स्टेशन पर रेल ट्रैक किया जाम मांगें नहीं माने जाने पर मंगलवार से होगा अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम ट्रेन छूट जाने की वजह से राज्यरानी के यात्रियों ने किया धमारा स्टेशन पर हंगामा सिमरी/चौथम : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत मानसी-सहरसा रेलखंड के धमारा […]
सहरसा-मानसी रेलखंड के धमारा घाट स्टेशन पर रेल ट्रैक किया जाम
मांगें नहीं माने जाने पर मंगलवार से होगा अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम
ट्रेन छूट जाने की वजह से राज्यरानी के यात्रियों ने किया धमारा स्टेशन पर हंगामा
सिमरी/चौथम : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत मानसी-सहरसा रेलखंड के धमारा घाट स्टेशन पर शनिवार सुबह फरकिया के विकास की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने लगभग पांच घंटे तक रेल ट्रैक जाम कर प्रदर्शन किया. इस वजह से रेलखंड के विभिन्न स्टेशन व आउटर सिगनल पर राज्यरानी सहित अन्य ट्रेनें खड़ी रही. यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे खगड़िया जिला परिषद उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि धमारा घाट स्टेशन के निकट नवादा घाट से मैजनी खरैता ठुट्टी मोहनपुर होते हुए धमारा रेलवे लाइन तक 11 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य 2011 से जारी है. लेकिन इतना लंबा समय गुजर जाने के बाद भी यह पूरा नहीं हुआ है.
सड़क नहीं बनी…
इस वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है. उन्होंने कहा कि सड़क की मांग को लेकर 30 जून को धमारा स्टेशन पर एक दिवसीय धरना भी हुआ और उसके बाद चार जुलाई को अभियंताओं के साथ बैठक भी हुई. इसमें संवेदक ने पांच जुलाई से काम शुरू करने की बात कही, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. उलटे संवेदक द्वारा झूठा आरोप लगा कर केस कर दिया गया. इसके बाद अपनी मांगों के लिए मजबूरन हमें रेल चक्का जाम करने के लिए बाध्य होना पड़ा. वहीं जाम की सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद ने सुबह सवेरे ही धमारा पहुंच कर रेल ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सभी प्रदर्शनकारी डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद लगभग साढ़े दस बजे एसडीओ खगड़िया अमित कुमार पांडेय ने धमारा पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से वार्ता की. सोमवार से सड़क निर्माण शुरू होने के आश्वासन के बाद रेल ट्रैक जाम समाप्त हुआ. इधर जाम समाप्त होने के बाद घंटों से यत्र-तत्र खड़ीं राज्यरानी, कोसी सहित कई पैसेंजर ट्रेनें गंतव्य को रवाना हुई. वहीं रेल परिचालन शुरू होने के बाद धमारा घाट में राज्यरानी को नहीं रोके जाने की वजह से कई राज्यरानी के पैसेंजर की ट्रेन छूट गयी. इससे गुस्साये यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया. उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया गया. मौके पर एसडीपीओ सदर रामानंद सागर, चौथम बीडीओ मंजू कुमार कणकण, सीओ निशांत कुमार, चौथम थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी, मानसी थानाध्यक्ष माधव कुमार, खगड़िया थानाध्यक्ष रनजीत कुमार रजक, इंस्पेक्टर सदर रविंद्र कुमार सहित सैकड़ों पुलिस बल मौजूद थे.
यदि सोमवार से काम शुरू नहीं हुआ, तो मंगलवार से धमारा घाट स्टेशन पर अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम होगा.
मिथिलेश कुमार, जिला परिषद, उपाध्यक्ष
रेल परिचालन बाधित होने के संबंध में धमारा घाट स्टेशन मास्टर के दिये मेमो के आधार पर प्रदर्शन के नेतृत्वकर्ता मिथिलेश कुमार सहित ढ़ाई सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.
अर्जुन प्रसाद, आरपीएफ इंस्पेक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement