13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 पंचायत सचिव व 33 राजस्व कर्मचारियों का हुआ तबादला

सहरसा : जिले के विभिन्न प्रखंडों में तीन वर्ष व इससे अधिक अवधि से पंचायतों में जमे पंचायत सचिव व राजस्व कर्मियों का तबादला कर दिया गया है. डीएम के आदेश से जिले के 54 पंचायत सचिव व 33 राजस्व कर्मियों को इधर से उधर किया गया है. जिले के नवहट्टा प्रखंड से छह, सोनवर्षा […]

सहरसा : जिले के विभिन्न प्रखंडों में तीन वर्ष व इससे अधिक अवधि से पंचायतों में जमे पंचायत सचिव व राजस्व कर्मियों का तबादला कर दिया गया है. डीएम के आदेश से जिले के 54 पंचायत सचिव व 33 राजस्व कर्मियों को इधर से उधर किया गया है. जिले के नवहट्टा प्रखंड से छह, सोनवर्षा से आठ, कहरा से चार, सौरबाजार से सात, सत्तरकटैया से चार, महिषी से आठ, पतरघट से पांच, सलखुआ से पांच, सिमरी बख्तियारपुर से छह व बनमाइटहरी से एक पंचायत सचिव का तबादला कर दिया गया है.

वहीं कहरा से तीन, सत्तरकटैया से तीन, सौरबाजार से तीन, पतरघट से तीन, सिमरी बख्तियारपुर से पांच, सलखुआ से तीन, बनमाइटहरी से तीन, महिषी से तीन, नवहट्टा से तीन, सोनवर्षा से चार राजस्व कर्मियों का तबादला कर दिया गया है. निर्देश देते कहा गया कि इन सभी स्थानांतरित कर्मियों को नवपदस्थापित प्रखंडों में योगदान के लिए बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये विरमित करें.

पंचायत सचिवों का हुआ स्थानांतरण : सोनवर्षा प्रखंड में पिछले तीन वर्षों से कार्यरत पंचायत सचिवों को जिला अधिकारी द्वारा जिले के अन्य प्रखंडों में स्थानांतरित कर दिया गया है तथा उनकी जगह अन्य प्रखंडों के पंचायत सचिवों को पदस्थापित किया गया. महीषि प्रखंड के नवल कुमार, लाल बहादुर सिंह, रंजीत प्रसाद सिंह, सत्तरकटैया में कार्यरत प्रभाष चंद्र यादव एवं अजय कुमार यादवेंद्र, कहरा के सुरेश राम, पतरघट के सिकंदर प्रसाद यादव तथा नवहट्टा के उपेंद्र नारायण यादव को सोनवर्षा पदस्थापित किया गया है. वहीं सोनवर्षा के अजय कुमार राम को बनमा ईटहरी, सुरेश पासवान, प्रदीप कुमार मंडल एवं पुलेंद्र प्रसाद यादव को कहरा, कामेश्वर यादव को सौर बाजार, अनिल कुमार विमल एवं अभय कुमार सिंह को महीषि तथा जनार्दन प्रसाद सिंह सिमरी बख्तियारपुर को स्थानांतरित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें