सहरसा : जिले के विभिन्न प्रखंडों में तीन वर्ष व इससे अधिक अवधि से पंचायतों में जमे पंचायत सचिव व राजस्व कर्मियों का तबादला कर दिया गया है. डीएम के आदेश से जिले के 54 पंचायत सचिव व 33 राजस्व कर्मियों को इधर से उधर किया गया है. जिले के नवहट्टा प्रखंड से छह, सोनवर्षा से आठ, कहरा से चार, सौरबाजार से सात, सत्तरकटैया से चार, महिषी से आठ, पतरघट से पांच, सलखुआ से पांच, सिमरी बख्तियारपुर से छह व बनमाइटहरी से एक पंचायत सचिव का तबादला कर दिया गया है.
वहीं कहरा से तीन, सत्तरकटैया से तीन, सौरबाजार से तीन, पतरघट से तीन, सिमरी बख्तियारपुर से पांच, सलखुआ से तीन, बनमाइटहरी से तीन, महिषी से तीन, नवहट्टा से तीन, सोनवर्षा से चार राजस्व कर्मियों का तबादला कर दिया गया है. निर्देश देते कहा गया कि इन सभी स्थानांतरित कर्मियों को नवपदस्थापित प्रखंडों में योगदान के लिए बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये विरमित करें.