घटना. कटिहार के रिंकू की मधेपुरा में हुई थी शादी
Advertisement
बाथरूम में खुद को बंद कर लगा ली आग, मौत
घटना. कटिहार के रिंकू की मधेपुरा में हुई थी शादी कटिहार की रिंकू की 10 मार्च को मधेपुरा के चौसा निवासी दिलीप मंडल से हुई थी शादी सदर थाना क्षेत्र के हाथीदह टोला में किराये के मकान में हुई घटना सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के हाथीदह टोला गांधीपथ में किराये के मकान में रहने […]
कटिहार की रिंकू की 10 मार्च को मधेपुरा के चौसा निवासी दिलीप मंडल से हुई थी शादी
सदर थाना क्षेत्र के हाथीदह टोला में किराये के मकान में हुई घटना
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के हाथीदह टोला गांधीपथ में किराये के मकान में रहने वाले मधेपुरा जिले के कलासन चौसा निवासी श्यामल मंडल की बहू रिंकू देवी ने बाथरूम में शरीर में केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली. उसकी मौत हो गयी. लोगों को सूचना मिली, तो बाथरूम का गेट खोल उसे बचाने का प्रयास किया. तब तक वह बुरी तरह जल चुकी थी. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. मामले की तहकीकात कर शव को कब्जे में लेकर सदर थाना लायी. मृतका की सास मीना देवी ने बताया कि बीते 10 मार्च को पुत्र दिलीप मंडल की शादी कटिहार जिले के श्यामापुर निवासी रिंकू देवी से हुई थी.
एक माह पूर्व वह मायके से यहां आयी थी और पुत्र चंडीगढ़ में काम करता है. किराये के मकान में रह कर सब्जी बेचकर गुजारा करते थे. घर में उसके अलावा सास, ससुर व एक ननद रहती थी. सब कुछ ठीक ठाक था और सभी आपस में मिलजुल कर रहते थे. घटना से कुछ देर पहले ससुर के लिए नाश्ता बना कर दिया और सास को पहुंचा देने को कहा. सास नाश्ता लेकर चली गयी. उसी बीच उसने शरीर में आग लगा ली. जब तक वह वापस आयी, घटना हो चुकी थी. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामले की जानकारी मृतका के मायके को दी गयी है. मायके वाले सहरसा के लिए विदा हो चुके हैं. उनलोगों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उनलोगों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा और मामला दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement