सदर अस्पताल स्थित कैदी वार्ड में चल रहा था बनगांव निवासी अमित रंजन उर्फ बाबू का इलाज
Advertisement
18 दिन से अनशन पर कैदी, मांग चुका है राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु
सदर अस्पताल स्थित कैदी वार्ड में चल रहा था बनगांव निवासी अमित रंजन उर्फ बाबू का इलाज सहरसा : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते आठ दिन से अनशन कर रहे बनगांव निवासी अमित रंजन उर्फ बाबू को मंगलवार को पुन: मंडल कारा भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिला पदाधिकारी बिनोद सिंह […]
सहरसा : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते आठ दिन से अनशन कर रहे बनगांव निवासी अमित रंजन उर्फ बाबू को मंगलवार को पुन: मंडल कारा भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिला पदाधिकारी बिनोद सिंह गुंजियाल ने कैदी वार्ड का जायजा लेकर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था. मंगलवार को एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें काफी विचार के बाद उसे पुन: मंडल कारा भेजने का निर्देश दिया गया.
जिसके बाद उसे मंडल कारा ले जाने की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व बनगांव में जिले के कुख्यात अपराधी अमित झा के होने की जानकारी के बाद जिले के कई थाना की पुलिस ने अमित रंजन के घर की घेराबंदी कर दी थी. जिसमें अमित झा पुलिस की गोली से जख्मी हो गया था और इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने अमित रंजन सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
राष्ट्रपति से मांग चुका है इच्छा मृत्यु
सदर अस्पताल में इलाजरत अमित ने बताया कि जब तक मामले की जांच सीबीआइ से नहीं करायी जाती है और जब तक गोली चलाने वाले पुलिस पदाधिकारी, गोली चलाने की इजाजत देने वाले अधिकारी व अन्य पर सुसंगत धारा में मामला दर्ज नहीं किया जायेगा, अनशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिलेगा तो वह मौत पसंद करेगा. अमित ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण वह जेल अधीक्षक के माध्यम से राष्ट्रपति को आवेदन भेज इच्छा मृत्यु की मांग कर चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement