29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मक्का व्यवसायी को लूटा, अपराधी फरार

सोनवर्षाराज (सहरसा) : सोनवर्षा बाजार स्थित मक्का व्यापारी की दुकान से शनिवार दिन-दहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. मक्का व्यवसायी पप्पू केडिया अपने दुकान पर बैठा हुए थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाते हुए दुकान में रखे गल्ला को उठा कर फरार हो गये. […]

सोनवर्षाराज (सहरसा) : सोनवर्षा बाजार स्थित मक्का व्यापारी की दुकान से शनिवार दिन-दहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. मक्का व्यवसायी पप्पू केडिया अपने दुकान पर बैठा हुए थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाते हुए दुकान में रखे गल्ला को उठा कर फरार हो गये. पीड़ित मक्का व्यवसायी ने बताया कि चारों अपराधियों के हाथों में एक-एक कारबाइन, पिस्टल व देसी कट्टा था. दुकान में घुसते ही अपराधियों ने व्यापारी को हथियार सटा कर गल्ले सहित गल्ले में रखे 30 हजार हजार रुपये उठा कर कलाली रोड होते हुए भाग निकले.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी अपराधी काले रंग के पल्सर व हीरो स्पलेंडर पर सवार थे. इसमें पल्सर बाइक का नंबर 7389 बताया जा रहा है. मालूम हो कि बीते एक माह से थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध से लोगों में दहशत है. थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि लुटेरों की पहचान हो गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. व्यवसायी ने घटना के बाद पुलिस को बताया था कि एक लाख 84 हजार रुपये की लूट हुई है. लेकिन, आवेदन देकर राशि में बदलाव कर 30 हजार रुपये लूट की घटना जिक्र किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें