सहरसा : बिहार के सहरसा में नगर परिषद के वार्ड नंबर-2 का दो बार से लगातार प्रतिनिधित्व करते आ रहे पार्षद श्यामल किशोर शर्मा से मोबाइल पर फोन कर पांच लाख रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित पार्षद ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई करने व सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पार्षद ने कहा कि बीते 16 जून को मोबाइल नंबर 7070447209 से दोपहर तीन बजकर छह मिनट, शाम चार बजकर 40 मिनट, चार बजकर 48 मिनट पर फोन आया, लेकिन रिसीव नहीं कर सका.
पुन: दिनांक 17 जून को उसी नंबर से रात आठ बजकर 40 मिनट, आठ बजकर 44 मिनट, आठ बजकर 49 मिनट, आठ बजकर 53 मिनट पर उसके मोबाइल नंबर 9430858491 पर फोन आया. फोन रिसीव करते ही कहा कि प्रधान जी बोल रहे हो, पांच लाख रुपया दे दो नहीं तो दो दिन के अंदर खत्म कर देंगे. इसके बाद वह और उसके परिवार के सदस्य दहशत में है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि आवेदन मिला है. मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्षद ने किसी से भी झगड़ा होने से इनकार किया है. मामले की जांच की जा रही है.
VIDEO : बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रक ने मूर्तिकार को रौंदा, पुलिस पर रोड़ेबाजी, ट्रक फूंका