कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में एक सूने घर को निशाना बनाते अज्ञात चोरों ने घर में आलमीरा और बक्से को तोड़कर उसमें रखी तीन लाख नगदी, सोने चांदी के जेवर सहित अन्य कीमती सामान, जिसका कुल मूल्य लगभग 10 लाख होगा, की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी अनिल कुमार मिश्र उर्फ मोहन जी ने बताया कि मैं बोकारो में प्रोफेसर हूं. मेरे पड़ोसी द्वारा जानकारी मिली कि मेरे घर में चोरी हुई है. जिसके बाद मैं अपने घर चैनपुर पहुंचा और पुलिस की मौजूदगी में अपने घर में घुसा. जहां से घर के अंदर के कमरे में लगे ताले को तोड़ने वाले लोहे का राॅड सहित अन्य सामान की बरामदगी कर जब्त किया गया और मेरे लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. इस संबंध में बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि शिकायत के आलोक में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. भाजपा नेता ने बकुनिया एपीएचसी के वित्तीय अनियमितता व स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर की शिकायत नवहट्टा . भारतीय जनता पार्टी मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवहट्टा प्रखंड के बकुनिया पंचायत के झरवा निवासी राहुल मुखिया ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में आवेदन देकर प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों में डॉक्टर व नर्स की नियमित उपस्थिति सहित बकुनिया एपीएचसी में वित्तीय राशि अनियमितता के मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है. मुख्यमंत्री सचिवालय में राहुल मुखिया द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है कि नवहट्टा प्रखंड की 7 पंचायत की आबादी तटबंध के अंदर अपना जीवन बसर करती है. तटबंध के अंदर स्वास्थ्य सेवा आज भी नदारद है. क्योंकि तटबंध के अंदर बसे पंचायत में आज भी आवागमन का एक मात्र साधन नाव है. सबसे अधिक परेशानी प्रसव पीड़ा वाली महिलाओं को होती है. बकुनिया उप स्वास्थ्य केंद्र में वित्तीय अनियमितता कर राशि का गबन किया गया है. वर्ष 2023 में भी मरम्मति के नाम पर राशि का उठाव कर राशि गबन किया गया. वर्ष 2024 में भी मरम्मति के नाम पर पर उठाव कर तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी गबन किया गया. राहुल मुखिया ने डॉ वीरेंद्र कुमार के कार्यकाल में हुए वित्तीय निकासी व व्यय की जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है