11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहतास के किसान मूंग की खेती से कमा रहें लाखों, इन प्रखंडों में हो रही अच्छी उपज

रोहतास जिले के दक्षिणी भाग के किसान मूंग की खेती कर उससे होने वाले आमदनी से काफी खुश होते रहे हैं. क्योंकि मूंग कम अवधि में तैयार होने वाली दलहनी फसल है दलहन की खेती के मामले में जिले के 90 फीसदी दलहन की खेती अनुमंडल के तीन प्रखंड नौहट्टा, रोहतास और तिलौथू प्रखंड में होती है.

रोहतास जिले के दक्षिणी भाग के किसान मूंग की खेती कर उससे होने वाले आमदनी से काफी खुश होते रहे हैं. क्योंकि मूंग कम अवधि में तैयार होने वाली दलहनी फसल है दलहन की खेती के मामले में जिले के 90 फीसदी दलहन की खेती अनुमंडल के तीन प्रखंड नौहट्टा, रोहतास और तिलौथू प्रखंड में होती है. आंकड़ों के अनुसार रोहतास जिले में कुल 7737 हेक्टेयर भूमि में दलहन की खेती की जाती है, जिसमें केवल नौहट्टा, रोहतास, और तिलौथू प्रखंड में 7510.2 हेक्टेयर में दलहन की खेती होती है.

मूंग की खेती से किसानों को लाखों का फायदा

बाकी प्रखंडो में मात्र 226.8 हेक्टेयर भूमि में ही दलहन की खेती की जाती है. व्यापारी इन क्षेत्रों से मूंग कोलकत्ता, हजारीबाग,धनबाद समेत कई अन्य शहरों में बेचने के लिए यहां के किसानों से खरीद कर ले जाते है.मूंग की खेती खरीफ सीजन में किसानों को मालामाल कर सकती है. जून-जुलाई का महीना मूंग की रोपाई के लिए आदर्श माना जाता है. सितंबर-अक्टूबर तक फसल की कटाई का भी समय हो जाता है. ऐसे में उन्नत बीजों का इस्तेमाल कर मूंग की खेती करने पर किसानों को लाखों रुपये की कमाई हो सकती है.

मूंग के बीज सही नहीं होने से किसानों को नुकसान

वैसे देखा जाए तो इसबार सरकारी स्तर पर मूंग के बीज सही नहीं मिलने के कारण किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा . बीज में अच्छे से अंकुरण नहीं आने से ज्यादातर किसानों को दोबारा बोआई करनी पड़ी है. मूंग नगदी फसल मानी जाती है. इसबार प्रखंड कार्यालय से वितरण किए गए मूंग के बीज उपजाऊ नहीं होने के कारण पैदावार अच्छी नहीं हुई . यहां तक कि बोआई करने बाद ज्यादातर बीज उगे ही नहीं और किसानों को दुकानों से बीज खरीद कर दोबारा बोआई करना पड़ा और किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा .आम तौर पर मूंग की फसल 65 से 70 दिनों में पक जाती है और तीन महीने में मूंग की फसल की तोड़ाई हो जाती है.

मूंग की फसल से मिट्टी की बढ़ती है उर्वराशक्ति

किसानों का कहना है कि एक बीघे में अच्छी फसल उगाने पर यदि मौसम साथ दे दे तो एक बीघे पर दो क्विंटल तक मूंग की उपज हो जाती है. वर्तमान में 7000 रुपए क्विंटल मूंग की बिक्री हो रही है.इसमें 24-26 % प्रोटीन, 55-60 % कार्बोहाइड्रेट और फैट यानी वसा 1.3 प्रतिशत होता है. मूंग की फसल से मिट्टी की उर्वराशक्ति भी बढ़ती है.तुअर या अरहर की दो कतारों के बीच मूंग की दो कतारों की बुआई की जा सकती है. मूंग की अन्तरवर्तीय खेती गन्ने के साथ भी की जा सकती है.नौहट्टा, रोहतास, और तिलौथू प्रखंड में मूंग के साथ साथ धान और गेहूं की खेती व्यापक पैमाने पर की जाती है, लेकिन सिंचाई की व्यवस्था विद्युत और प्रकृति पर आधारित होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel