Bihar Road Accident: बिहार के रोहतास में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार तिलौथू-डेहरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत तीन की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. मृतकों में टेंपो चालक चितरंजन यादव, सोनाक्षी कुमारी (10) एवं आयुष कुमार (8) शामिल हैं. जबकि गंभीर रूप से घायल चितरंजन यादव की बहन सुनीता देवी (28 वर्ष) की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना जिले के तिलौथू थाना इलाके के रेड़िया गांव के पास की बताई गई है.
रेड़िया जा रहे थे टेंपो सवार
बताया जाता है कि एक टेंपो पर सवार परिवार के कुल चार सदस्य अपने गांव रेड़िया लौट रहे थे, तभी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 सी पर टेंपो की एक तेज रफ्तार ट्रक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य को स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
ओवरलोडेड था ट्रक
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक डेहरी की ओर जा रहा था और ओवरलोडेड होने के कारण ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और उसने ऑटो को टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद ट्रक सड़क किनारे पलट गई. इस टक्कर के बाद ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची तिलौथू थाने की पुलिस ने टेंपो एवं ट्रक को जब्त करते हुए तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना में यहां बनेगा वेंडिंग जोन, 4.62 करोड़ से शहरी अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति

