10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: रोहतास में कपड़ा व्यवसायी की पीट-पीटकर कर हत्या, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी

Bihar Crime: रोहतास जिले में शुक्रवार सुबह जमीन विवाद को लेकर एक कपड़ा व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.

Bihar Crime: रोहतास जिले में शुक्रवार सुबह जमीन विवाद को लेकर एक कपड़ा व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह का अपने परिजनों और रिश्तेदारों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

क्यों हुआ विवाद?

खेत में काम करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसी दौरान कुछ लोगों ने वीरेंद्र सिंह की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

दो आरोपी हिरासत में

सूचना मिलते ही अमझोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू की है. पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच खेत में काम करने को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरा एक व्यक्ति की पिटाई के कारण मौत हो गई. दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

व्यापारियों और ग्रामीणों में आक्रोश

इस हत्या के बाद जागोडीह गांव और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल व्याप्त है. स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों में आक्रोश है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा आकर हेलीकॉप्टर से मोतिहारी जाएंगे पीएम मोदी, आज हाई अलर्ट पर हैं मिथिला के जिले

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel