7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे गड्ढे से 10 हजार देशी शराब का पाउच बरामद

सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रीपुर गांव स्थित सड़क किनारे गड्ढे में छिपा कर रखा गया देशी शराब का 10 हजार पाउच पुलिस बरामद की है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने बताया कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई की गयी. तस्कर शराब को ला कर रात में गड्ढा खोद छिपा दिये […]

सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रीपुर गांव स्थित सड़क किनारे गड्ढे में छिपा कर रखा गया देशी शराब का 10 हजार पाउच पुलिस बरामद की है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने बताया कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई की गयी. तस्कर शराब को ला कर रात में गड्ढा खोद छिपा दिये थे. पुलिस टीम चिह्नित स्थल पर खुदाई करना शुरू की तो गड्ढेु से एक एक कर 50 बोरा शराब बरामद किया गया. इसमें शामिल शराब तस्करों की पहचान हो गयी है. जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता.
चिह्नित तस्कर सिंडिकेट बना झारखंड से शराब की तस्करी कर रहे हैं. 12मई को वजीरगंज से 25 हजार पाउच देशी शराब भी इसी गिरोह का है. पूरे जिले में इनका नेटवर्क है. झारखंड से शराब की आने वाली खेप को खदान क्षेत्र में उतारा जाता है फिर तस्कर इन्हें विभिन्न ठिकानों पर छिपाते हैं. 17 मई को भी वजीरगंज गांव स्थित नदी से 700 पाउच बरामद हुआ. सभी बरामदगी के तार आपस में जुड़े होने के संकेत मिल रहे है.
पुलिस खदान क्षेत्र व समीप के क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चला रही है. तस्कर बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इनके सिंडिकेट को ध्वस्त कर दिया जायेगा. जहां-जहां पत्थर व्यवसाय से जुड़े लोग है. वहीं से शराब की बरामदगी हो रही है. खदान क्षेत्र के इर्द-गिर्द गांवों के पत्थर कारोबारियों की सूची बनाया जा रहा है. ये लोग फिलवक्त क्या कर रहे हैं. इसकी जानकारी इकट्ठा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें