10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षद के बेटे के विरुद्ध पुलिस व उत्पाद विभाग करेंगे संयुक्त कार्रवाई

भारी मात्रा में शराब के साथ रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा था वार्ड पार्षद का बेटा सासाराम नगर : बड़ी मात्रा में शराब के साथ रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा वार्ड पार्षद के बेटा के विरुद्ध पुलिस व उत्पाद विभाग संयुक्त कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि वार्ड नंबर आठ की वार्ड पार्षद कलावती […]

भारी मात्रा में शराब के साथ रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा था वार्ड पार्षद का बेटा

सासाराम नगर : बड़ी मात्रा में शराब के साथ रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा वार्ड पार्षद के बेटा के विरुद्ध पुलिस व उत्पाद विभाग संयुक्त कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि वार्ड नंबर आठ की वार्ड पार्षद कलावती देवी का बेटा विकास कुमार उर्फ बब्लू वजीरगंज स्थित खदान क्षेत्र से 15 पेटी अंगरेजी शराब व 5700 देशी शराब के पाउच के साथ गिरफ्तार हुआ था. मुफस्सिल थाने की पुलिस खुफिया इनपुट पर उक्त तस्कर को गिरफ्तार की थी. इस मामले में उत्पाद निरीक्षक रंजन प्रसाद ने बताया कि वार्ड पार्षद के बेटा को उत्पाद विभाग गत छह माह से गिरफ्तार करने के प्रयास में था. कई बार हाथ आते आते भाग निकला था.
इसके विरुद्ध शराब तस्करी का दो मामला दर्ज है. अगस्त 2016 व नवंबर, 2016 में इसके घर के सामने तालाब से बड़ी मात्रा में इसके घर के सामने तालाब से शराब की बरामदगी हुई थी. उस दौरान ऑपरेशन में इसके दो लोग गिरफ्तार किये गये थे. पूछताछ के दौरान दोनों ने उत्पाद टीम के समक्ष स्वीकार किया था कि शराब की खेप विकास उर्फ बब्लू का है. हम लोग कमीशन पर शराब बेचते व फुट कर विक्रेताओं तक पहुंचाते हैं.
इसी तरह बौलिया मोड़ से गिरफ्तार धंधेबाज संतोष डोम ने भी पूछताछ में बताया था कि वह वार्ड पार्षद के बेटा से शराब खरीद कर बेचता है. इसके विरुद्ध उत्पाद विभाग के पास कई पुख्ता प्रमाण है. उत्पाद विभाग भी न्यायालय में इसके विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल करेगी. वहीं इस मामले में पुलिस को भरपूर सहयोग दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें