23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर दिवस पर अधिकारों को लेकर भरा हुंकार

सासाराम शहर : मजदूर दिवस पर सोमवार को तमाम संगठनों ने अपने अधिकारों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की. कर्मचारियों ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी. एक स्वर में हुंकार भरते हुए कहा कि शोषण को अब और बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कर्मचारियों ने आह्वान किया कि अपने हक के लिए सबको एक जुट होना […]

सासाराम शहर : मजदूर दिवस पर सोमवार को तमाम संगठनों ने अपने अधिकारों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की. कर्मचारियों ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी. एक स्वर में हुंकार भरते हुए कहा कि शोषण को अब और बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कर्मचारियों ने आह्वान किया कि अपने हक के लिए सबको एक जुट होना होगा. जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ के बैनर तले ऑटो चालकों ने जुलूस निकाला. कुशवाहा सभा भवन के पास से संगठित हो चालकों ने शहर के विभिन्न मार्गों से जुलूस निकालते हुए कादिरगंज में जाकर एक आम सभा की.
इसकी अध्यक्षता दिलशेर बेग ने की. महासचिव दिनेश सिंह ने कहा कि मई दिवस हम ऑटो चालकों के लिए एक संकल्प दिवस है. क्योंकि, हम इस समय अपने शोषण व दोहन के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं. अखिल भारतीय किसान मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष कॉमरेड शंकर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों व कारनामों के विरुद्ध संघर्ष को तेज करने का वक्त आ गया है. मौके पर शमसेर हुसैन, मोती गुप्ता, सुमन कुमार, अंजलि बिष्ट, संतोष चौबे, गुड्डू शर्मा, महेंद्र पासवान, राकेश कुमार, महेंद्र शर्मा, साधु जी, अनिल यादव, दिनेश पासवान आदि मौजूद थे. वहीं, राठौर ग्लोबल फाउंडेशन के निदेशक पुनीत सिंह ने मजदूरों के बीच जाकर उनका हौसला अफजाई किया. उन्होंने कहा कि मजदूरों के हक व न्याय दिलाने के लिए सदैव संघर्षरत रहूंगा. कहा कि मनरेगा कार्यों में मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के विरुद्ध सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ी जायेगी.
नेताजी सुभाषचंद्र बोस फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने 1 मई को मेहनतकशों की एकजुटता स्मृति बताया और कहा कि श्रम नीति में विश्वास बहाल करने की जरूरत है. इधर, भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा जिला इकाई की ओर से पोस्ट ऑफिस चौक पर मजदूरों के बीच मिठाई बांटी गयी.
मौके पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पासवान, ललिता सिंह कुशवाहा, रामाधार राम, सत्यनारायण साह, विक्रमा पासवान, दिनेश्वर रावत, राजकुमार प्रजापति, भागमानि देवी, रेखा नागमणि आदि मौजूद थे. पेंशनर एसोसिएशन ने सदर अस्पताल में मजदूर दिवस मनाया. अध्यक्षता हरि चौधरी ने की व संचालन रामविलास सिंह ने किया. मौके पर विनोद मोहन सहाय, सतार अंसारी, मनोज सिंह आदि मौजूद थे. कम्यूनिस्ट सेंटर ऑफ इंडिया, बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन व प्रगतिशील महिला मंच के तत्वाधान में मजदूर दिवस के अवसर पर जन सभा का आयोजन किया गया. सभा में भोलाशंकर, लक्ष्मण चौधरी, हरीश कुमार, शिवशंकर कुशवाहा, परमानंद सिंह, रमेश तिवारी, जगरोपन सिंह आदि शामिल थे.
डेहरी : शहर के कई जगहों पर विभिन्न संगठनों ने सोमवार को मजदूर दिवस कार्यक्रम आयोजित किया. एक्टू के जिला सचिव व नप कमर्चारी संघ के महामंत्री अशोक सिंह की अध्यक्षता में लोगों ने शहीद मजदूरों को याद किया. मौके पर कर्मचारी संघ के नेता राम किशुन सिंह, रामेश्वर प्रसाद, केके मास्टर, सुदामा पासवान, रवि, मनोज राम, छोटन राम, राज कुमार, जुगलू आदि शामिल थे. वहीं, पेंशनर्स एसोसिएशन अनुमंडल शाखा में मजदूर दिवस झंडोत्तोलन किया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष भैरव राम ने की व संचालन जगदीश सिंह ने किया. मौके पर शिवदर्श सिंह, रामजी सिंह, राधा सिंह, विष्णु पद तिवारी, राम किशुन सिंह, मोती लाल सिंह आदि शामिल थे. इधर, पतंजलि योग समिति द्वारा एनिकट स्थित योग कक्षा में मजदूर दिवस पर लोग शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें योग से संबंधित जानकारी दी गयी. अध्यक्षता जिला प्रभारी उमाशंकर पासवान ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें