दावथ/नोखा (रोहतास) : नगर पंचायत आम चुनाव 2017 में कुल 65 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला 13641 मतदाताओं के द्वारा 21 मई को मतदान कर किया जायेगा. नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद वार्ड एक में सात प्रत्याशी, दो में नौ, तीन में आठ, चार में नौ, पांच में दो, छह में पांच उम्मीदवार मैदान में है. वहीं वार्ड सात में दो, आठ में चार, नौ में दो, दस में पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि वार्ड 11 में चार और 12 में आठ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
Advertisement
नाम वापसी के बाद नोखा में 94 व दावथ में 65 प्रत्याशी मैदान में
दावथ/नोखा (रोहतास) : नगर पंचायत आम चुनाव 2017 में कुल 65 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला 13641 मतदाताओं के द्वारा 21 मई को मतदान कर किया जायेगा. नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद वार्ड एक में सात प्रत्याशी, दो में नौ, तीन में आठ, चार में नौ, पांच में दो, […]
चुनाव चिह्न आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. चुनाव चिह्न हिंदी के वर्णाक्षरों के क्रमानुसार नाम के पहले अक्षर से होगा. यदि एक ही अक्षर से दो प्रत्याशियों का नाम शुरू होता है उस स्थिति में नाम के दूसरे व तीसरे अक्षर के आधार पर निर्णय होगा. यदि दो प्रत्याशियों का नाम पूरी तरह एक ही हो तो पहले नामांकन किये उम्मीद्वार को ऊपरी क्रम पर रखा जायेगा. वार्ड चुनाव के लिए कुल 48 चिह्न आयोग ने जारी किया है. इसमें क्रमवार पतंग, वायुयान, ताला चाबी,
कलम दवात से शुरू होकर 48 क्रम पर चम्मच है. निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इसी में से वार्ड के प्रत्याशियों को चिह्न आवंटित किये जायेंगे. नोखा प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद कुल 94 प्रत्याशी मैदान में हैं. मंगलवार को नाम वापसी में कुल तीन ने अपना नामांकन वापस लिया निर्वाची पदाधिकारि उपेन्द्र कुमार ने बताया कि नाम वापसी में वार्ड 4 से सबाना खातून, 6 से उर्मिला देवी, 14 से बैजनाथ चौधरी ने अपना नामांकन वापस लिया.
इसमें सबसे ज्यादा वार्ड आठ में कुल 12, तो सबसे कम वार्ड 7 के केवल तीन प्रत्याशी मैदान में है. वार्ड एक में 7, दो में 10, तीन में 6, चार में तीन, पाच में 4, छह में 7, सात में 3, आठ में 12, नौ में 5, 10 में पांच, 11 में आठ, 12 में छह, 13 में 8, 14 में 5, 15 में 5 कुल 94 प्रत्याशी मैदान में है. कुल 15 वार्ड पार्षदों का चुनाव 22 मतदान केंद्रों पर 18645 मतदाता चुनाव करेंगे.
तीन मई को चुनाव चिह्नों का आवंटन होने के बाद चुनाव में तेजी आने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement