दिनारा (रोहतास) : थाना क्षेत्र के मुडा गांव में सोमवार की रात्रि में चोरों ने वार्ड सदस्य अनीष कुमार के घर में घुस कर हजारों रुपये का सामान चुरा ले गये. चोरी के बारे में घर के लोगों को सुबह लगभग तीन बजे जानकारी हो पायी. वहीं धवनीयां गांव के पशु व्यापारी के घर चोरों ने डेढ़ लाख नकद सहित लगभग चार लाख का समान चुरा ले गये. वार्ड के चाचा लालजी सिंह ने बताया कि रात्रि में पूरा परिवार छत पर सोया था. इसका लाभ उठा कर चोरों ने घर में घुस कर सोने चांदी के गहने, कपड़ा एवं बरतन सहित 50 हजार नकद चुरा ले गये. उन्होंने बताया कि वार्ड सदस्य के बेटी की शादी के लिए गहना बनवा कर रखा गया था.
साथ ही शौचालय बनाने के लिए 20 हजार रुपये इकट्ठा किया था. सब कुछ ले गये. इस संबंध में लालजी सिंह के थाने में शिकायत दर्ज करायी है. एक दूसरी घटना में धवनियां गांव के पशु व्यापारी शम्भू चौधरी के घर चोरों ने घुस कर डेढ़ लाख नकद एवं गहने, कपड़े सहित अन्य सामान चुरा ले गये. शंभु का परिवार भी छत पर सो रहा था. चोरी की जानकारी सुबह हो पायी.