अकोढ़ीगोला : कट्टे के साथ एक युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, बच्चों के फुटबॉल खेलने के दौरान आपसी विवाद के बाद युवक कट्टा लेकर बच्चों पर धौस जमाते हुए हवा में लहराने लगा. इसी दौरान किसी बच्चे ने पुलिस को मोबाइल से सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेर कर युवक को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि गुप्त सूचना पर मध्य विद्यालय, छपरा के खेल मैदान से एक युवक को पकड़ा गया है.
इसके पास से एक कट्टा व छह कारतूस बरामद किया गया है. युवक राजेश कुमार सेमराडीह का रहनेवाला बताया जाता है. घटना के बारे में बताया कि कुछ लड़के मैदान में गेंदा खेल रहे थे. यह युवक बाइक से रास्ता पार कर रहा था. इस दौरान युवक के बाइक से गेंद टकरा गयी. इसको लेकर बच्चों के बीच नोक-झोंक हुई. इसके बाद युवक वहा से चला गया. कुछ देर बाद बाइक से सवार होकर युवक फिर से मैदान में आ धमका. हाथो में कट्टा लेकर हवा में लहराने लगा. किसी बच्चे ने तत्काल इसकी सूचना मोबाइल पर दिया. पुलिस थोड़ी देर में मौके पर पहुंची, तो पुलिस को देख कर युवक भागने लगा. पुलिस ने युवक को कट्टे व छह कारतूस के साथ पकड़ लिया.