21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों के रवैये से ओडीएफ पर ग्रहण!

बिक्रमगंज : खुले में शौचमुक्त अभियान पर असमर्थ लोगों के शौचालय निर्माण में बैंकों के सहायता वाले अाश्वासन ने इस अभियान पर ग्रहण लगा दिया है. इसके कारण अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. वहीं, लोगों भी असमंजस में हैं. बिक्रमगंज प्रखंड की 12 पंचायतों के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को बैंक के माध्यम से मदद […]

बिक्रमगंज : खुले में शौचमुक्त अभियान पर असमर्थ लोगों के शौचालय निर्माण में बैंकों के सहायता वाले अाश्वासन ने इस अभियान पर ग्रहण लगा दिया है. इसके कारण अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. वहीं, लोगों भी असमंजस में हैं. बिक्रमगंज प्रखंड की 12 पंचायतों के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को बैंक के माध्यम से मदद कर अभियान को सफल बनाने पर उतारू अधिकारियों के समक्ष भी विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार जरूरतमंद लोगों को बैंक के माध्यम से सहायता मुहैया करा कर शौचालय बनवाने के लिए प्रशासन ने पहल की.

इसकी जिम्मेवारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कैनरा बैंक को दी, पर बैंक के अधिकारियों की आनाकानी की वजह से जरूरतमंदों को पैसा नहीं मिला. स्थिति यह है कि जिन लोगों को बैंकों की सहायता से शौचालय बनाने की उम्मीद थी, उनके सपने टूटते नजर आने लगे हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन बैंकों के अधिकारियों को समझाने की जगह उन्हें खोखले आश्वासन दे रहा है. इस संबंध में बीडीओ शशि कांत शर्मा ने बताया कि बैंक जल्द पैसा डालेगा और लोग शौचालय का निर्माण करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें