Advertisement
पुराने नोटों की विदाई के लिए बैंकों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़
सुबह से ही बैंकों के बाहर लगने लगी थीं कतारें सासाराम शहर : पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने के अंतिम दिन शुक्रवार को सभी बैंकों की शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही पुराने नोट जमा करने के लिए पहुंचने लगे़ बैंक अधिकारियों […]
सुबह से ही बैंकों के बाहर लगने लगी थीं कतारें
सासाराम शहर : पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने के अंतिम दिन शुक्रवार को सभी बैंकों की शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही पुराने नोट जमा करने के लिए पहुंचने लगे़ बैंक अधिकारियों के मुताबिक अधिकतर ऐसे लोगों ने पैसे जमा किये जिनकी राशि 50 हजार रुपये से कम थी.
नोटबंदी के बाद अधिकरत लोगों ने पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट खातों में जमा कर दिये थे. हालांकि, बहुत से लोग इन दिनों में पुराने नोट बैंकों में जमा नहीं कर सके थे. शायद उन्हें यह भरोसा था कि केंद्र सरकार नियम में कुछ बदलाव करेगी या किसी प्रकार की कोई रियायत देगी. लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. आरबीआइ के फरमान के मुताबिक बैंकों में 30 दिसंबर तक ही पुराने नोट जमा किये जा सकते हैं. इस लिए शुक्रवार को अधिक संख्या में ग्राहक काउंटर पर दिखाई दिये.
एसबीआइ की सासाराम शाखा के मुख्य प्रबंधक पवन कुमार सिंह का कहना है कि जिन लोगों से पास पांच हजार या 10 हजार रुपये के पुराने नोट थे वह जमा कराने आये. अधिकरत 50 हजार से कम राशिवाले थे. क्योंकि, 50 हजार रुपये से कम जमा करने पर पैन कार्ड नहीं देना पड़ता है. पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर आरके त्रिपाठी ने बताया कि पीएनबी में कई ऐसे ग्राहक भी आये, जिन्होंने एक लाख रुपये के पुराने नोट जमा किये. इसके अलावा चलन में चल रही मुद्रा को जमा करनेवालों की भी भीड़ रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement