Advertisement
सबके सहयोग से ही हासिल हुआ लक्ष्य
सूर्यपुरा : साहित्यकार राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह की ऐतिहासिक नगरी एक बार फिर पूरे राज्य में नया अध्याय जोड़ दिया. आज सूर्यपुरा प्रखंड बिहार का पांचवां व जिले का तीसरा खुले में शौच से मुक्त प्रखंड होने का गौरव हासिल किया है. प्रखंड को खुले में शौच मुक्त घोषित करते हुए डीएम अनिमेष कुमार […]
सूर्यपुरा : साहित्यकार राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह की ऐतिहासिक नगरी एक बार फिर पूरे राज्य में नया अध्याय जोड़ दिया. आज सूर्यपुरा प्रखंड बिहार का पांचवां व जिले का तीसरा खुले में शौच से मुक्त प्रखंड होने का गौरव हासिल किया है. प्रखंड को खुले में शौच मुक्त घोषित करते हुए डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि आज सूर्यपुरा की चर्चा राज्य स्तर पर हो रही है.
राष्ट्रीय स्तर पर भी होगी. खुले में शौच से मुक्त बनाने में योगदान देने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद व बधाई. डीएम के साथ ही बीडीओ सह नोडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार व ओडीएफ कार्यक्रम में लगे सभी बीडीओ सह नोडल पदाधिकारियों के साथ ही जीविका, शिक्षा, आइसीडीएस, प्रेरक, निगरानी दल व जनप्रतिनिधियों व अन्य सहयोगियों के मुख पर कामयाबी का भाव स्पष्ट दिख रहा था. अतिथियों के स्वागत में बंगला चौक से कई तोरण द्वार बनाये गये थे. कार्यक्रम में जब प्रखंड प्रमुख मीरा देवी ने सूर्यपुरा को निर्मल प्रखंड बनने की घोषणा की, तो उपस्थित जन समुदाय ने तालियों से हौसला बढ़ाया़ कार्यक्रम में छात्राओं व स्कूली बच्चों ने कई कार्यक्रम आयोजित कर दर्शकों का मन मोह लिया. डीएम ने यह भी कहा कि यह सब सभी लोगों के सहभागिता की देन है.
असली हकदार सूर्यपुरा प्रखंड के सभी लोग हैं, जिन्होंने पूरी लगन के साथ बरसात के बावजूद कम समय में अपने अपने घरों में शौचालय निर्माण कर खुले में शौच से मुक्ति का रिकार्ड बनाया. मौके पर उप विकास आयुक्त मोहम्मद हाशिम खान, एसडीओ राजेश कुमार, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी राम, डीएसपी नीरज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे़ मंच का संचालन आकाशवाणी सासाराम की उषा सिंह व अशोक सिंह ने किया. जबकि, अध्यक्षता एसडीओ राजेश कुमार ने किया.
कार्यक्रम में एएसपी सुशांत कुमार सरोज, एलआरडीसी शशि शेखर, यूनिसेफ के दंद्रनील घोष, जिप सदस्य संध्या देवी, तिलौथू के प्रमुख कपिल कुमार, बिक्रमगंज प्रमुख राकेश कुमार लाली, नोखा के ललित चौधरी, नासरीगंज के पवन कुमार, संझौली के मनोज यादव, कमलेश पांडेय, रघुनाथ सिंह, समाजसेवी देव कुमार सिंह, काराकाट के प्रमुख दिलिप राम पूर्व जिप सदस्य विकास कुमार, विजय सिंह, प्रमोद सिंह, राजेश सिंह भी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement