डेहरी : शहर ही नहीं डेहरी व अकोढ़ीगोला प्रखंड क्षेत्र में दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए. उक्त बातें समाजसेवी व नगर पूजा समिति के उपाध्यक्ष इंजीनियर ललन सिंह ने शनिवार को कहीं.
उन्होंने कहा कि किसी भी छठ घाट पर व्रतियों व उनके परिवार के सदस्यों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए परेशान सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को अभी से कमर कस लेना होगा. डेहरी के सोन नद घाट सोन कैनाल पर बने घाटों के अलावे अकोढ़ीगोला प्रखंड के बक्सर व आरा नहरों पर बने घाटों पोखरा आहर में बने घाटों का निरीक्षण कर कर्मियों को दूर करने का हम सभी को प्रयास करना चाहिए.दीपावली व छठ पूजा को लेकर उन्होंने सभी लोगों को बधाई दिया.