36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में पांच एकड़ में बनेंगे तीन सौ घर

सासाराम नगर : वास्तु बिहार की 118वीं प्रोजेक्ट का गुरुवार को टॉल टैक्स स्थित कुम्हउ गेट के समीप भूमि पूजन किया गया. जोनल डायरेक्टर मनोज कुमार झा ने बताया कि जिले में वास्तु बिहार के तीसरे फेज का भूमि पूजन हुआ है. पांच एकड़ में तीन सौ मकान बनाये जायेंगे़ इसमें एक बीएचके से पांच […]

सासाराम नगर : वास्तु बिहार की 118वीं प्रोजेक्ट का गुरुवार को टॉल टैक्स स्थित कुम्हउ गेट के समीप भूमि पूजन किया गया. जोनल डायरेक्टर मनोज कुमार झा ने बताया कि जिले में वास्तु बिहार के तीसरे फेज का भूमि पूजन हुआ है.
पांच एकड़ में तीन सौ मकान बनाये जायेंगे़ इसमें एक बीएचके से पांच बीएचके का घर बनाने की याेजना है. इसकी लागत चार लाख 75 हजार से 40 लाख रुपये तक होगी. दीपावली के अवसर पर एक विशेष ऑफर है. चार लाख 75 हजार की बुकिंग पर 25 हजार तक की छूट है. साथ ही प्रत्येक खरीद पर मॉड्यूलर किचेन व चिमनी का उपहार है. इस टाउनशिप में सभी सुविधाएं होंगी. चिल्ड्रेन पार्क, क्लब हाउस, शॉपिंग सेंटर, मंदिर, बिजली की 24 घंटे सुविधा, स्वच्छ पानी, कम्यूनिटी हॉल, भारत के किसी भी कंपनी से कम कीमत पर आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण घर वास्तु बिहार मुहैया कराती है.
इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर प्रणव कुमार, जोनल डायरेक्टर उमाशंकर पांडेय, मशरूर आलम, मार्केटिंग हेड मीहिर झा, सुमन तिवारी, मीडिया प्रभारी संजीव कुमार, अर्जुन दीप, संतोष कुमार, लेखापाल चंद्र किशोर, आशिष केशरी, इंजीनियर सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें