Advertisement
किशोर की आत्महत्या का मामला उलझा
पिता बोले-बेटा सेवा के साथ पढ़ाई करने आया था पुलिस आत्महत्या के कारणों को सुलझाने में जुटी अकोढ़ीगोला : मेरा बेटा सेवा के साथ पढ़ाई करने आया था. वह वृद्ध दंपती को बहुत प्यार करता था. पढ़ने में भी अच्छा था. न जाने किस की बुरी नजर लग गयी. मेरा बेटा दुनिया से चला गया. […]
पिता बोले-बेटा सेवा के साथ पढ़ाई करने आया था
पुलिस आत्महत्या के कारणों को सुलझाने में जुटी
अकोढ़ीगोला : मेरा बेटा सेवा के साथ पढ़ाई करने आया था. वह वृद्ध दंपती को बहुत प्यार करता था. पढ़ने में भी अच्छा था.
न जाने किस की बुरी नजर लग गयी. मेरा बेटा दुनिया से चला गया. कहते-कहते एक बार फिर रामदेव सिंह फफक कर रो पड़े. दरिहट थाना क्षेत्र के टंडवा में किशोर की आत्महत्या पर उसके पिता ने उक्त उद्गार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि वृद्ध दंपती भी मेरे बेटे को बहुत प्यार करते थे. उन पर शक नहीं किया जा सकता. अब पुलिस का ही आसरा है कि जांच कर मृत्यु का कारण ढूंढ़े. हमें तो दिल पर पत्थर रखने के अलावा कुछ कर नहीं सकते. घटना मंगलवार शाम की है.
वृद्ध बिंध्याचल सिंह पत्नी के साथ डेहरी से घर लौटे, तो घर का दरवाजा खुला था. घर के अंदर कमरा में छत से किशोर सुमंत कुमार (15) का शव लटका हुआ था़ इसकी सूचना पुलिस को भी दी. मृतक कोरीयाडीह, चैनुपर थाना, पलामू झारखंड के रामदेव सिंह का बेटा था. वह टड़वा में वृद्ध दंपती के साथ रह कर पढ़ाई करता था. गांव में ही स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में आठवीं का छात्र था. वृद्ध दंपती ने बताया कि सुबह इलाज कराने के लिए डेहरी जाते समय सुमंत से खाना बनाने के लिए बोल कर गये थे.
लौटने में देर हो गयी.
शाम को घर लौटे तो सुमंत का शव गले में फंदा लगा कर लटका देखा. उसने घर में खाना बना कर इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि मेरा तीन बेटा है. सभी फौज में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. घर में पत्नी के साथ रहते हैं. सुमंत साथ रह कर पढ़ाई करता था. उसे किसी से कोई झगड़ा लड़ाई भी नहीं था. लेकिन, यह घटना कैसे हुई यह जांच का विषय है.
दरिहट थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि किशोर की मौत फंसी लगने से हुई. प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का मामला लगता है. वेसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्यों का पता चल पायेगा. मृतक के पिता ने भी किसी पर कोई संदे व्यक्त नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement