शिवसागर. शिवसागर उर्दू विद्यालय में जांच के दौरान काफी खामियां मिली़ बुधवार को जिला पर्षद अनिता देवी व उपप्रमुख धीरज कुमार ने उर्दू स्कूल की जांच की़ बच्चों को सही ढंग से शिक्षा नहीं दी जा रही है़ अगल-बगल के लोग इस विद्यालय के कंपाउंड में बकरी भी बांधते हैं. जिला पर्षद अनिता देवी कहती हैं कि इस विद्यालय में बच्चों को सही ढंग से शिक्षा नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के लिए अनेक तरह की योजनाएं चला रही हैं लेकिन वे सभी योजनाएं सिर्फ कागज पर सिमट कर रह गयी है.
स्कूल के शिक्षकों की मिलीभगत से योजनाओं के रुपये बंदरबाट कर लिया जाता है़ बच्चों ने बताया कि काफी समय से एमडीएम नहीं मिल रहा है़ स्कूल की प्रधानाध्यापिका निशान अख्तर बताती हैं कि हमेशा एमडीएम बनता है. जला पार्षद ने कहा कि यहां बिल्कुल गोलमाल की प्रक्रिया है़
