Advertisement
लालू-नीतीश ने भाजपा को दी ताकत : दीपंकर
लाल झंडे को है लोकतंत्र के लिए लड़ने का अधिकार अवाम को गुमराह करने के लिए हो रही पाकिस्तान से जंग की बात सासाराम कार्यालय : बिहार में भाजपा को लालू प्रसाद व नीतीश कुमार ने ताकत दी. वे सामाजिक न्याय की ढोंग करते रहे और भाजपा अपने एजेंडे में सफल हो गयी. जब तक […]
लाल झंडे को है लोकतंत्र के लिए लड़ने का अधिकार
अवाम को गुमराह करने के लिए हो रही पाकिस्तान से जंग की बात
सासाराम कार्यालय : बिहार में भाजपा को लालू प्रसाद व नीतीश कुमार ने ताकत दी. वे सामाजिक न्याय की ढोंग करते रहे और भाजपा अपने एजेंडे में सफल हो गयी. जब तक चेतते केंद्र में भाजपा की सरकार बन गयी. उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सोमवार को यहां मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित पार्टी के राज्य सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के लिए बड़ी लड़ाई की जरूरत है.
राजसत्ता पर गरीबों का अधिकार होगा, तभी देश समृद्ध होगा. बिहार में परिवर्तन से देश प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि सेना पर हमले की जीतनी निंदा की जाये कम है. लेकिन, इसकी आड़ में पाकिस्तान से युद्ध की बात कर केंद्र की सरकार देश के आवाम को गुमराह कर रही है. जंग की बात कर लोगों को बेरोजगारी, मान सम्मान, महिला आजादी, रोटी आदि की बात को दबाना चाहती है.
उन्होंने कहा कि रोहित बेमुला की कुरबानी के बाद छात्रों में उबाल आया है. इसको दबाने के लिए केंद्र की सरकार ने अपने मंत्री को बदल दिये. लेकिन, उसका एजेंडा नहीं बदला है. उन्होंने कहा कि अगर ठीक से जमीन का बंटवारा हो तो बिहार में दलितों व गरीबों को एक-एक एकड़ भूमि मिल सकती है. मेहनत करने वाले का देश पर राज होगा.
देश के समाज को बदलने के लिए भाकपा माले पैदा हुई है. आंबेडकर व सरदार भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए हम लड़ेंगे. सामाजिक परिवर्तन जरूरी है. बदलाव में ही बचाव है. सामाजिक परिवर्तन जनसम्मेलन के एजेंडे में आर्थिक विषमता, रोजगार, पढ़ाई, जमीन, महिलाओं की आजादी आदि शामिल हैं. इसे लेकर हमें आगे बढ़ना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement