31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दिवस पर कार्यक्रमों की धूम

जिले भर में आयोजित हुए कार्यक्रम शिक्षण संस्थानों में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सासाराम (शहर) : जिले में शिक्षक दिवस पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रमों की धूम रही. नृत्य संगीत, पेंटिंग प्रतियोगिता तो कहीं गायन व कविता पाठ का आयोजन हुआ. संत पाॅल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में छात्र छात्राओं ने मनमोहन नृत्य पेश किया […]

जिले भर में आयोजित हुए कार्यक्रम
शिक्षण संस्थानों में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी
सासाराम (शहर) : जिले में शिक्षक दिवस पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रमों की धूम रही. नृत्य संगीत, पेंटिंग प्रतियोगिता तो कहीं गायन व कविता पाठ का आयोजन हुआ. संत पाॅल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में छात्र छात्राओं ने मनमोहन नृत्य पेश किया गया. एबीआर फाउंडेशन स्कूल में छात्रा रश्मि ने विद्यालय के सचिव पृथ्वी पाल सिंह को पौधा भेंट किया.
विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया़ ईश्वरचंद विद्यासागर में शिक्षक दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फजलगंज में छात्रा अध्यापकों ने डॉ राधाकृष्ण के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. सामाजिक संस्था नयी रोशनी के निःशुल्क कोचिंग संस्थान में गरीब छात्र छात्राओं के बीच कॉपी व पेन का वितरण किया.
प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रबंधक निदेशक डॉ हिमांशु त्रिपाठी ने शिक्षक दिवस के बारे में बताया़ एक्यूमिनियस चिल्ड्रेन अकादमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन टीएन पटेल ने किया़ स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल में राष्ट्रीय एकता तथा स्वच्छता अभियान विषय पर आधारित पोस्टर मेकिंग व स्लोगन की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर निदेशक सुनील कुमार सिंह, प्रबंधक कुमार विकास व प्राचार्या श्वेता सिंह आदि मौजूद थे़ बुद्धा मिशन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक व शिकेत्तर कर्मचारियों को ड्रेस वितरित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें