Advertisement
घोटाले की जांच करने पहुंची निगरानी की टीम
मामला लैपटॉप, हाइमास्ट लाइट, डेकोरेटेड लैंप, यूरिनल आदि की खरीद में घोटोल का निगरानी के दो अधिकारियों ने घोटाले से संबंधित फाइलों को खंगाला सासाराम कार्यालय : नगर पर्षद में करोड़ों रुपये के खरीद घोटाले की जांच करने निगरानी की टीम सासाराम पहुंची. मंगलवार को नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के कक्ष में निगरानी के […]
मामला लैपटॉप, हाइमास्ट लाइट, डेकोरेटेड लैंप, यूरिनल आदि की खरीद में घोटोल का
निगरानी के दो अधिकारियों ने घोटाले से संबंधित फाइलों को खंगाला
सासाराम कार्यालय : नगर पर्षद में करोड़ों रुपये के खरीद घोटाले की जांच करने निगरानी की टीम सासाराम पहुंची. मंगलवार को नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के कक्ष में निगरानी के अधिकारी फाइलों को खंगालते रहे. हालांकि, निगरानी विभाग के अधिकारी अपना न नाम बताये और न फाइलों से संबंधित कुछ बयान दिया.
जानकारों की माने तो नगर पर्षद में डेकोरेडटेड लैंप, लैपटॉप, हाइमास्ट लाइट, फाइवर यूरिनल आदि के खरीद में करीब 7.50 करोड़ रुपये के घालमेल का मामला है. जिसे जांच में निगरानी की टीम लगी हुई है.
इसकी पुष्टि करते हुए नगर पर्षद के ईओ मनीष कुमार ने बताया कि निगरानी के अधिकारी जांच कर रहे हैं. मामले से जुड़ी फाइलें उन्हें दे दी गयी है. इससे अधिक कुछ बताना संभव नहीं है. गौरतलब है कि इसी मामले में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने नाजिया बेगम को मुख्य पार्षद के पद से बरखास्त कर दिया था. उनकी बरखास्तगी के बाद यह पहला अवसर है, जब निगरानी के अधिकारी घोटाले की जांच करने पहुंचे हैं.
सूत्रों की माने तो विभिन्न वस्तुओं की खरीदगी के कागजातों में बड़ा झोल मिलने की पूरी गुंजाईश है. देखना है कि निगरानी कितने रुपये तक के घोटाले उजागर करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement