Advertisement
संसद में उठा रोहतास उद्योग पुंज का मुद्दा
सांसद छेदी पासवान ने रोहतास उद्योग पुंज डालमियानगर में एक बड़ा उद्योग खोलने की मांग की क्षेत्र की गरीबी व बेरोजगारी को दूर करने के लिए कारखाना शुरू करने पर दिया बल सासाराम कार्यालय : सांसद में रोहतास उद्योग पुंज के पुनर्जीवित करने की गूंज उठी. सोमवार को शून्यकाल के दौरान सासाराम लोकसभा क्षेत्र के […]
सांसद छेदी पासवान ने रोहतास उद्योग पुंज डालमियानगर में एक बड़ा उद्योग खोलने की मांग की
क्षेत्र की गरीबी व बेरोजगारी को दूर करने के लिए कारखाना शुरू करने पर दिया बल
सासाराम कार्यालय : सांसद में रोहतास उद्योग पुंज के पुनर्जीवित करने की गूंज उठी. सोमवार को शून्यकाल के दौरान सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान ने इसकी मांग संसद में रखी. लोकसभा के नियम 377 के तहत सांसद ने अध्यक्ष से विशेष अनुरोध करते हुए रोहतास उद्योग पुंज डालमियानगर परिसर में कोई बड़ा उद्योग यथा रेल कारखाना या खाद कारखाना खोलने के लिए संबंधित मंत्रालय को सदन के माध्यम से निर्देशित किया जाये. ताकि, डालयिमानगर की बेकार पड़ी भूमि का सदुपयोग कर इस क्षेत्र के बरोजगारी गरीबी दूर की जा सके.
उक्त जानकारी सांसद के आप्त सचिव मोहन सिंह यादव व मीडिया प्रभारी सोनू राय ने विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि सांसद ने सदर में कहा कि रोहतास उद्योग पूंज बंद होने से रोहतास जिला उद्योग विहीन हो गया है. इस उद्योग पूंज की संरचना पर कोई भी कल कारखाना सुविधा पूर्वक स्थापित किया जा सकता है. इससे राष्ट्र की अर्थव्यवस्था के संवर्द्धन के साथ साथ बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement