Advertisement
प्रिया व सुनीता को रिमांड पर लेगी पुलिस
सासाराम(नगर) : च्चे को खरीद फरोख्त के मामले में प्रिया व सुनीता को पुलिस रिमांड पर लेगी. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि खरीदने वाली युवती प्रिया पांडेय व बच्चे की मां सुनीता देवी को रिमांड पर ले कर पूछताछ की जायेगी. गौरतलब है कि 29 जुलाई को एक बच्चे की खरीद फरोख्त के […]
सासाराम(नगर) : च्चे को खरीद फरोख्त के मामले में प्रिया व सुनीता को पुलिस रिमांड पर लेगी. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि खरीदने वाली युवती प्रिया पांडेय व बच्चे की मां सुनीता देवी को रिमांड पर ले कर पूछताछ की जायेगी. गौरतलब है कि 29 जुलाई को एक बच्चे की खरीद फरोख्त के मामले का खुलासा हुआ था. इस मामले में बच्चा बेचने, खरीदने व मध्यस्थता करनेवाली तीन महिलाओं को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिलवक्त तीनों महिलाएं मंडल कारा में बंद है.
पलामू (झारखंड) के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला चौबे निवासी कृष्णा चौबे की पत्नी सुनीता देवी अपने पांच माह के बच्चे को तीन लाख रुपये में गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के नंद ग्राम निवासी रवींद्र पांडेय की बेटी प्रिया पांडेय को बेच दी थी. इसमें मध्यस्था की भूमिका संझौली निवासी तारामुनी देवी ने की थी. बच्चा बेचने के 10 दिन बाद सुनीता देवी बच्चा वापस मांगने लगी. इसी विवाद में मामले का खुलासा हुआ था. पुलिस मामले को संदेह की नजर से देख रही है. इतनी सहजता से बिना कानूनी प्रक्रिया के बच्चे को खरीद फरोख्त होना पुलिस के लिये पहेली बना हुआ है.
इतने बड़े मामले में एक भी पुरूष का नहीं होना मामले को पूरी तरह संदेह में डालता है. नगर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि बच्चे की खरीद फरोख्त में युवती के किसी परिजन का नहीं होना संदेह की ओर मजबूत करता है. हो सकता है युवती अपना नाम व पता दोनो गलत बतायी हो. गाजियाबाद से जानकारी उपलब्ध होने पर स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.
दूसरी तरफ बच्चे की मां सुनीता देवी बिना अपने पति के इजाजत के कैसे अपने बच्चे का सौदा कर डाली? पलामू के हुसैनाबाद से बच्चे की मां के बैक ग्राउंड का पता लगाया जा रहा है. मध्यस्था करने वाली महिला संझौली निवासी तारामुनी देवी भी पुलिस के रडार पर है. सुनीता व तारामुनि दोनों बस्ती मोड़ स्थित एक मकान में किराये पर रहती है. दोनों लोगों के घरों में दाई का काम करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement