Advertisement
रोहितेश्वर धाम मंदिर में भी चला जलाभिषेक का सिलसिला
नौहट्टा : सावन की दूसरी सोमवारी को बांदु घाट से जल लेकर कांवरियों का दल रोहितेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक किया. रोहितेश्वर धाम सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णा यादव ने बताया कि बाल कावरियों का दल बीते रविवार की रात को ही बांदु सोन नदी के घाट जहां कोयल नदी सरस्वती नदी व सोन नदी […]
नौहट्टा : सावन की दूसरी सोमवारी को बांदु घाट से जल लेकर कांवरियों का दल रोहितेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक किया. रोहितेश्वर धाम सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णा यादव ने बताया कि बाल कावरियों का दल बीते रविवार की रात को ही बांदु सोन नदी के घाट जहां कोयल नदी सरस्वती नदी व सोन नदी एक जगह मिलती है. जो त्रिवेणी के नाम से भी लोकप्रिय है. वहीं से जल लेकर बाबा रोहितेश्वर महादेव को जल अर्पित करने के बाद अति प्राचीन महादेव खोह गुफा मंदिर में शिवलिंग की पूजा कर अपना उपवास व्रत तोड़ा.
यह सिलसिला अब पूरे सावन माह के सोमवार को चलता रहेगा. रोहितेश्वर धाम सेवा समिति के सचिव रघुवीर प्रसाद ने बताया कि कांवरियों के दस्ते को रात में गायत्री मंदिर रोहतास मेें ठहरने की व्यवस्था की गयी है़ ताकि, महिला व बच्चे कांवरियां को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो. वैसे तो यहां पूरे सावन माह का मेला लगता है. पूजा समिति द्वारा रोहितेश्वर महादेव मंदिर परिसर क्षेत्र में सामुदायिक भवन व अन्य कई कमरा कांवरियों के रहने, खाने तथा रात में सोने के लिए सुरक्षा कि दृष्टि से बनवाये गये हैं. जिनमें पूरे सावन माह रोशनी के लिए जेनेरेटर की भी व्यवस्था की गयी है. मंदिर के पुजारी व सेवक लोग भी भक्तों का बराबर ख्याल रखते हैं और सुरक्षा देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement