ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर जाम की सड़क
अकबरपुर (रोहतास) : तिलौथू में एनएचटीसी पर बाइक व पिकअप की टक्कर में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बांदू निवासी अभय कुमार पांडेय अपने पैतृक घर से डेहरी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे मुरगा लदे मैजिक वाहन से टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार की मौत हो गयी.
सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे तिलौथू के बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये दिये व श्रम कल्याण से मुआवजा दिलाने की बातें कहीं. उसके बाद जाम हटाया गया. इस मौके पर एसआइ संजय कुमार व पुलिस के जवान मौजूद थे.
