11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमानी आग से उबले लोग

पाली रोड से जुड़नेवाली सभी सड़कों पर लगी रही वाहनों की लंबी कतार मंगलवार को लगे जाम से छठव्रती भी परेशान रहे. गाड़ियों की लगी लंबी कतार दोपहर तक सरकती रही. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस बालू व गिट्टी लगे वाहनों पर ही नजर गड़ाये रही. डेहरी ऑन सोन : व्यावसायिक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण और […]

पाली रोड से जुड़नेवाली सभी सड़कों पर लगी रही वाहनों की लंबी कतार
मंगलवार को लगे जाम से छठव्रती भी परेशान रहे. गाड़ियों की लगी लंबी कतार दोपहर तक सरकती रही. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस बालू व गिट्टी लगे वाहनों पर ही नजर गड़ाये रही.
डेहरी ऑन सोन : व्यावसायिक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण और यातायात के लिहाज से हॉर्टरूट मानी जाने वाली पाली सड़क मंगलवार को ब्रेक कर गयी. गाड़ियों की लंबी कतार सुबह से दोपहर तक कभी रेंगती रही, तो कभी थमती व सरकती रही.
चिलचिलाती धूप के बीच स्कूली वाहनों में फंसे बच्चे, पैदल दोपहिया व तीन पहिया वाहनों पर महिला-पुरुष सभी परेशान रहे. छठ व्रत के लिए खरीदारी करने निकले व्रती जब फिर फोरलेन से हो कर दूसरी जगहों पर जाने के लिए निकले तो उनको घंटों जाम के खत्म होने का इंतजार रहा. इस सब के बीच पुलिस देखती रही.
ट्रैफिक व्यवस्था को दूर करने की बजाय ट्रैक्टर व ट्रकों पर नजरें गड़ाये रही कि कोई उनकी नजरों से ओझल हो कर निकल न जाये. लोगों ने बताया कि अब यह जाम आम हो गयी लगती है. क्योंकि, फोरलेन का दक्षिणी संपर्क पथ निर्माण कार्य के कारण बंद कर दिया गया है. पुलिस की ट्रैफिकिंग ठीक नहीं की गयी, तो आने वाले समय में इससे निजात मिल पाना मुश्किल है.
घंटो लगी रही लंबी जाम: शहर में पाली रोड के पुरानी एलआइसी ऑफिस से ले कर ओवरब्रिज के नीचे से होते स्टेशन रोड तक व रेलवे ओवरब्रिज सहित मकराइन गांव तक लंबा जाम बना रहा. फोरलेन पर चढ़ने के लिए बनी दोनो तरफ की संपर्क पथ और फोरलेन की उत्तरी सड़क मोहन बिगहा मोड़ तक जाम से जुझती रही. सैकड़ों की संख्या में बालू लदे ट्रकों ने तो छोटी गाड़ियो का भी निकलना मुश्किल कर रखा था.
लोगों ने कहा, सुरक्षा की हो पुख्ता-व्यवस्था
शहर के पाली रोड निवासी पार्षद तपेश्वर सिंह, युवा सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव, अधिवक्ता उमाशंकर पांडेय, व्यवसायी नंद लाल गुप्ता आदि ने कहा कि पुलिस की पाली मोड़ पर व्यवस्थ तो है, परंतु उनकी विशेष नजर बालू वाली गाड़ियों पर ही रहता है. इन्हें यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी निर्देश दिया जाये, ताकि शहर का यह महत्वपूर्ण सड़क सुगम परिचालन के लिये बना रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें