13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण कम होने की उम्मीद

सख्ती. प्रशासन ने कसी कमर, पोड़ा पर चलेगा प्रशासन का कोड़ा कोयले को जला कर पोड़ा बनानेवालों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन कार्रवाई करेगा. इसके लिए रेलवे ने अधिकारियों को पत्र लिखा़ इस रूट पर ट्रेनों को चलाने में पोड़ा बनाने के दौरान निकलनेवले धुएं से परेशानी हो रही है. पत्र मिलने के बाद प्रशासन ने […]

सख्ती. प्रशासन ने कसी कमर, पोड़ा पर चलेगा प्रशासन का कोड़ा
कोयले को जला कर पोड़ा बनानेवालों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन कार्रवाई करेगा. इसके लिए रेलवे ने अधिकारियों को पत्र लिखा़ इस रूट पर ट्रेनों को चलाने में पोड़ा बनाने के दौरान निकलनेवले धुएं से परेशानी हो रही है. पत्र मिलने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है.
डेहरी ऑन सोन : शहर के आस-पास के इलाके में प्रदूषण फैला रहे पोड़ा (कोयला जलानेवाले) व्यवसायियों पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने ठान लिया है. अनुमंडल पदाधिकारी पंकज पटेल ने वातावरण में प्रदूषण फैला रहे पोड़ा के धुंऐ के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए एक टीम का गठन किया है.
उक्त टीम द्वारा पोड़ा के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया है.शहर व आस-पास के लोगों के बीच इस बात को ले कर एक उम्मीद की किरण जगी है कि अब उन्हें भी स्वच्छ हवा नसीब होगा. उनके बंजर होते जा रहे खेतों में भी अब फसल लहलहायेंगे. अनुमंडल प्रशासन द्वारा सर्वेक्षण कार्य शुरू किये जाने से जहां उक्त अवैध धंधे से जुड़े लोगों के बीच हाहाकार मचा है. वहीं आम जनता काफी उम्मीद भरी निगाहों से पूरे काम को देख रही है. आम लोगों का यह मानना है कि जो काम प्रशासन को कई वर्ष पहले करना चाहिए था. उसे देर आये दुरूस्त आये वाली कहावत को चरितार्थ करते प्रशासन ने अब शुरू कर दिया है.
रेलवे ने लिखा अधिकारियों को पत्र
सूत्र बताते हैं कि कोयले को पकाने के दौरान उठने वाले काले धुएं से सबसे अधिक प्रभावित गया-मुगलसराय रेल ट्रैक पर रेलवे का परिचालन हो रहा है. कभी-कभी काले धुएं के कारण रेल के पाइलट को सिग्नल तक दिखायी नहीं पड़ती है. वैसी स्थिति को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों ने संबोधित विभाग के वरीय अधिकारी को पत्र लिख कर समस्या के समाधान की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें