Advertisement
सर, पापा से पढ़ाई का खर्च दिलाइये
डेहरी ऑन सोन : जीवन यापन व पढ़ाई में हम भाई-बहन को काफी दिक्कत होती है. पिता जी आपके जिला बल मे हैं. वह भी पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर हैं. मां के मरने के बाद दूसरी शादी कर लिये हैं. लेकिन हमें जीवन यापन व पढ़ाई का खर्च नहीं दे रहें हैं. यह […]
डेहरी ऑन सोन : जीवन यापन व पढ़ाई में हम भाई-बहन को काफी दिक्कत होती है. पिता जी आपके जिला बल मे हैं. वह भी पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर हैं. मां के मरने के बाद दूसरी शादी कर लिये हैं. लेकिन हमें जीवन यापन व पढ़ाई का खर्च नहीं दे रहें हैं. यह गुहार एक बच्चे ने एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो से लगायी. औरंगाबाद में वासेखाप चोरिया फेसर का रहनेवाले चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि रघुराज राम मेरे पिता हैं, जो नासरीगंज थाने में पदस्थापित हैं.
एसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए नासरीगंज थानाध्यक्ष को इसकी जांच करने व मामले को निबटाने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि एसपी गुरुवार को जनता दरबार में जिले के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. शिवसागर प्रखंड के बड़ा मोर की निवासी व मोहर राम की पत्नी प्रभावती देवी ने गुहार लगाया कि इंदिरा आवास के रुपये पंचायत सेवक विंध्याचल सिंह व मुखिया बैजंती देवी व पति राम इकबाल सिंह द्वारा गबन कर लिया गया है.
एसपी ने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. काराकाट के कर्मा गांव निवासी हबीब अंसारी ने महाजन राइस मिल के खिलाफ 24 लाख का चेक बाउंस होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि दो-दो लाख रुपये के 12 चेक मिल ने धान के बदले दिया था, जो बाउंस हो गया. एफआइआर थाना में दर्ज नहीं हो रहा है और टाल मटोल किया जा रहा है. एसपी ने नोखा थानाध्यक्ष को तुरंत केस दर्ज करने का निर्देश दिया.
बीएसएनएल ने करायी किरकिरी
जनता दरबार के दौरान एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो संबंधित थानों फोन करते, तो हेल्लो के बाद जय हिंद सर की आवाज आती फिर फोन कट हो जाता या आवाज सुनायी नहीं पड़ता था. दोबारा एसपी दूसरी कंपनी के नंबर पर फोन करने की बात कहे तब मामलों का निबटारा संभव हो पाता. समूचे जनता दरबार के दौरान ऐसा कई बार हुआ. इससे लोगों को भी बीएसएनएल सेवा पर किरकिरी हुई व तरस आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement