Advertisement
बसंतोत्सव आपसी सौहार्द का पर्व
कोचस (रोहतास) : बंसतोत्सव आपसी सौहार्द का पर्व है. यहां मनुष्य अपने जीवन को सुंदर व आकर्षक बनाने के नये संकल्प के साथ मैदान में उतरता है. इससे अच्छे भविष्य का निर्माण होगा. यह बातें पूर्व मंत्री रामधनी सिंह ने क्षेत्र के नौवां गांव में रॉकर्स कल्ब के तरफ से आयोजित लोक कलाकार रितेश पांडेय […]
कोचस (रोहतास) : बंसतोत्सव आपसी सौहार्द का पर्व है. यहां मनुष्य अपने जीवन को सुंदर व आकर्षक बनाने के नये संकल्प के साथ मैदान में उतरता है. इससे अच्छे भविष्य का निर्माण होगा. यह बातें पूर्व मंत्री रामधनी सिंह ने क्षेत्र के नौवां गांव में रॉकर्स कल्ब के तरफ से आयोजित लोक कलाकार रितेश पांडेय सांग एंड डांस ग्रुप के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन के मौके पर कहीं.
उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र के कुरुषा, अग्रसीडीहरा , नौवां सहित अन्य जगहों पर मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर हाइस्कूल में परिवर्तित करवाया. परंतु, शिक्षा ग्रहण करने के लिए बेटा-बेटियों को स्कूल आपको भेजना (अभिभावकों को) होगा. जो अच्छी शिक्षा ग्रहण कर बिहार के निर्माण में सहयोग कर सकें. इस दौरान एक जनप्रतिनिधि की भाषाशैली व कार्यशैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाषण से अधिक काम पर विश्वास करें. वहीं, दिनारा से भाजपा के प्रत्यासी रहे राजेंद्र सिंह ने नौवां में आयोजक भानूप्रताप सिंह के आवास पर पहुंच समयाभाव के लिए क्षमा मांग दूसरे दिन आने की बात कह लौट गये.
हालांकि यहां उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया है. अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. राज्य की जनता सुरक्षित नहीं है. पटना में ही जब सुशासन नहीं है, तो पूरे बिहार में क्या होगा. मौके पर सूर्यवंश पटेल, राम सिंहासन सिंह, उदयप्रताप सिंह, विनोद मुखिया, राधेश्याम सिंह, मुकेश सिंह, दयाशंकर सिंह, आयोजक भानू प्रताप सिंह, गायक रितेश पांडेय, संजय तिवारी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement